राजनांदगांव

राष्ट्रपिता के सपनों को छग सरकार कर रही साकार- अनिल
04-Mar-2022 3:39 PM
राष्ट्रपिता के सपनों को छग सरकार कर रही साकार- अनिल

अंबागढ़ चौकी, 4 मार्च। कौडूटोला में गौठान मेला का आयोजन गत् दिनों आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के स्वप्नों को नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से पूरी कर रही है। इस योजना के माध्यम से कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश के ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में जुटी हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गौठान समिति अध्यक्ष उदेराम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रमिला नेताम, उपसरपंच वनिता मारगाये, पूर्व सरपंच कविता, जिला कांग्रेस सचिव बेनीप्रसाद साहू, पार्षद मनीष बंसोड, कांग्रेस नेता लोकदीप बोरकर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बेनीप्रसाद साहू ने किया। इस अवसर पर ग्राम पटेल माानिकराम मारगाये, पूर्व सरपंच लालाराम नेताम, बलीराम साहू, रामा साहू , मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या कौडूटोला ग्राम पंचायत के पदाधिकारी व ग्रामीणजन तथा गौठान मेला में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण  उपस्थित थे।

गौठान में विभागों ने लगाया प्रदर्शनी व स्टॉल
कौडूटोला में आयोजित गौठान मेला में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, आदिम जाति सेवा सहकारिता, महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास  विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी व स्टाल लगाए गए।
इन स्टालों के माध्यम से विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागो में संचालित छग सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और लोगो को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news