राजनांदगांव

हिंदी स्कूल को बंद कर आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने का विरोध
04-Mar-2022 4:00 PM
हिंदी स्कूल को बंद कर आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने का विरोध

प्रशासन ने कहा-हिंदी माध्यम की कक्षाएं चलती रहेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
जिले के 136 वर्ष पुराने महंत बलरामदास स्कूल (स्टेट हाईस्कूल) को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम के रूप में परिवर्तन करने के मामले को लेकर जिला भाजपा ने विरोध करते कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल संबंधित बॉयलाज जारी करने की मांग की।

शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कलेक्टर के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि 136 वर्ष पुराने महंत बलरामदास स्कूल (स्टेट स्कूल) को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के रूप में परिवर्तन किया जा रहा है, जिससे इस जिले का ऐतिहासिक स्कूल का अस्तित्व भविष्य में विलुप्त हो जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्टेट स्कूल का नाम, स्वरूप, विषय के साथ सीटों में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पूर्व में इसी प्रकार का आश्वासन महंत सर्वेश्वरदास स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के रूप में संचालित करने पर हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया गया था।

आज वर्तमान में महंत सर्वेश्वरदास स्कूल से हिन्दी माध्यम पूर्ण रूप से विलुप्त हो गया है। इस विद्यालय में हिन्दी माध्यम में पढऩे वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को टीसी देकर स्कूल से निकाला गया। भविष्य में इसी प्रकार की स्थिति महंत बलरामदास स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी के साथ निर्मित न हो।

श्री यादव ने प्रशासन से अपील करते कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल संबंधित दस्तावेज (बॉयलॉज)जारी किया जाए। जिससे स्पष्ट हो कि शासन-प्रशासन महंत बलरामदास स्कूल के मूल स्वरूप व ऐतिहासिक धरोहर में परिवर्तन या बदलाव नहीं किया जाएगा। इस स्कूल से जिले के लाखों जन मानस भावना जुड़ी हुई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पारस वर्मा, नागेश यदु, नरेश कोचरे, सुमीत, तोमेश राहंगडाले, विकास साहू, शुभम देवांगन, राजू वर्मा समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news