राजनांदगांव

देह व्यापार में लिप्त कारोबारी-युवती भेजे गए जेल
04-Mar-2022 4:01 PM
देह व्यापार में लिप्त कारोबारी-युवती भेजे गए जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च ।
शहर के एक कारोबारी को दुर्ग-भिलाई से पहुंची दो युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सराफा लाइन के कारोबारी प्रकाश गोलछा को पुलिस ने दो युवतियों के साथ उसके कार्यालय में दबिश देकर गिरफ्तार किया।

सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से प्रकाश गोलछा की गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी। पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में कारोबारी की हरकतों पर पैनी निगाह रखे हुए थी। इस बीच पुलिस ने जीई रोड स्थित हरिओम आटो सेंटर के ऊपर कारोबारी गोलछा के दफ्तर में धावा बोलकर तीनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। संदिग्ध हालत में मिलने पर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े मामलों पर भी तीनों से पूछताछ की। दोनों युवतियां दुर्ग-भिलाई से बुलाई गई थी।

सूत्रों का कहना है कि प्रकाश गोलछा इससे पहले भी दुर्ग सहित दूसरे शहरों के लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाता रहा है। जैसे ही इस कथित कारोबार की भनक पुलिस को लगी, पुलिस ने सुनियोजित तरीके से आरोपी को युवतियों के साथ धरदबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश गोलछा की गिरफ्तारी को टालने के लिए कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने पुलिस से समझौते का भी प्रयास किया था, लेकिन एसपी संतोष सिंह के असामाजिक गतिविधियों में लगाम कसने की कवायद के चलते पुलिस अफसरों ने ढील देने से मना कर दिया। आखिरकार पुलिस ने कारोबारी और युवतियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

14 दिन की न्यायिक रिमांड
पीटा एक्ट के आरोपी प्रकाश गोलछा और युवतियों को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news