राजनांदगांव

कंदाडी बाजार पहुंची फोटो प्रदर्शनी
04-Mar-2022 4:30 PM
कंदाडी बाजार पहुंची फोटो प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंडों के ग्रामों में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कंदाडी के हाट बाजार में जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ग्राम कंदाडी सहित आसपास के ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।

ग्राम कंदाडी निवासी आधिर विश्वास हाट बाजार आए थे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना आम नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है। महाविद्यालय मानपुर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अजय कुमार मुगनकार, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी शशि मंडावी एवं वंदन पटेल ने फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं से जुड़ी पत्रिका प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य योजना की प्रशंसा की। ग्राम कंदाडी के ग्राम सचिव प्रवीण कुमार पांडे सहित जनप्रतिनिधियों ने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से एक साथ मिलने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नागरिक शासन की योजनाओं का एक ही स्थान पर जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ ले सकते हंै। प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के आनंद सागर चतुर्वेदी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news