राजनांदगांव

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
04-Mar-2022 4:33 PM
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

नकल और गड़बड़ी रोकने उडऩदस्ता दल गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने जिला स्तर पर 5 उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 2 से 30 मार्च तक एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 से 23 मार्च तक संपन्न होगी। इसी तारतम्य में गठित दल क्रमांक एक में प्रभारी अधिकारी आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक अधिकारी के रूप में सतीश ब्यौहरे सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव, सुभाष पटेल व्याख्याता एलबी शा.उ.मा.शा. बघेरा,  उषा चटर्जी,  प्र.सहा.जि. क्रीड़ा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है।

इस उडऩदस्ता दल द्वारा 2 मार्च को आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कल 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया,  जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी शा.उ.मा.शा.डोंगरगढ़,  शा.क.उ.मा.शा. डोंगरगढ़,  सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.शा. डोंगरगढ़,  वेसलियन इंग्लिश मीडियम हा.से. स्कूल डोंगरगढ़,  शा.उ.मा. शा. बधियाटोला,  शा.उ.मा. शा. मुरमुंदा डोंगरगढ़ शामिल हंै। सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव सतीश ब्यौहरे  ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए।

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी परीक्षा 2 मार्च को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई।  संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी निष्ठा पाण्डे तिवारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकुलदैहान, धनगांव एवं श्रीदेवानंद जैन शिक्षा मंदिर राजनांदगांव का निरीक्षण किया। जिले में हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए कुल दर्ज संख्या 18 हजार 841 में से 18 हजार 372 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। अनुपस्थित बच्चों की संख्या 469 रही तथा किसी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news