राजनांदगांव

वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने बैंक करें काम
04-Mar-2022 6:11 PM
वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने बैंक करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र जहां 5 किलोमीटर के अंतराल में बैंकिंग सुविधा नहीं है, उन स्थानों पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने कार्य करें। इन स्थानों में ऑनलाइन चलता-फिरता बैंकिंग सुविधा जैसी नवाचार लाकर वहां के निवासियों को लाभ पहुंचाया जाए। मोहला, मानपुर, बकरकट्टा, साल्हेवारा जैसे क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करें। इन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को दिए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए बैंकों से ऋण के लिए आवेदन दिए जाते है। बैंकों द्वारा समूह की महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान देते ऋण स्वीकृत करें।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों से उत्पादित वस्तुओं को आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, आश्रम में विक्रय किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। बैंकों को सीएसआर गतिविधियों के तहत समूह की महिलाओं को मशीन की सुविधाएं उपलब्ध कराकर आर्थिक सशक्तिकरण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराई जाए।

क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा दुर्ग अरविंद काटकर ने कहा कि वनांचल क्षेत्रों में बीसी के माध्यम से बैंकिंग सुविधा प्रदान किया जा सकता है। इस क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे। लीड बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने बताया कि नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह को 107 करोड़ रुपए ऋण प्रदान किया गया है। राजनांदगांव 100 करोड़ से अधिक ऋण प्रदान करने वाला पहला जिला है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक आरबीआई सुक्षिमा नाईक, महाप्रबंधक जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news