राजनांदगांव

विलंब से उपस्थिति, 3 कर्मियों पर कार्रवाई
05-Mar-2022 3:48 PM
विलंब से उपस्थिति, 3 कर्मियों पर कार्रवाई

संभागायुक्त ने कलेक्टर और जिपं कार्यालय का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। 
संभागायुक्त दुर्ग महादेव कांवरे ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।  
संभागायुक्त दुर्ग कांवरे ने कहा कि सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य होना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट एवं लेबर रिपोर्ट की जानकारी ली। कार्यालय में नस्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजी और केश बुक का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विलंब से आने वाले कर्मचारी महेश कुमार देवांगन, संध्या तारम व सिद्धार्थ पाण्डे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे।

मुख्य सचिव द्वारा आयोजित बैठक में संभागायुक्त दुर्ग कांवरे राजनांदगांव जिले से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में धान केन्द्रों से धान के उठाव की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन प्रगति, जल जीवन मिशन, आगामी खरीफ वर्ष में धान के बदले अन्य फसलों का बढ़ावा देने का लक्ष्य, गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का किसानों में सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण, मध्यान्ह भोजन, आश्रम आदि में अधिकाधिक क्रय, रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क से करने की स्थिति एवं कार्य योजना सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर इंदिरा, एसडीएम अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे  उपस्थित थे।

संभागायुक्त एक दिवसीय वर्कशॉप में हुए शामिल
संभागायुक्त दुर्ग कांवरे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में शामिल हुए। संभागयुक्त ने वर्कशॉप में उपस्थित प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने इस दिशा में बेहतर कार्य करने प्रेरित किया।

श्री कावरे द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना सी-मार्ट के संबध में जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में बने उत्पादों के विक्रय हेतु सी-मार्ट का गठन किया जा रहा है, इसके माध्यम से स्वसहायता समूह अपने उत्पादों को आसानी से विक्रय कर सकेंगे। इस वर्कशॉप में एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे, एपीओ, एनआरएलएम के डीएमएम, डीएमएम जॉब्स, डीपीएम, एफएम खैरागढ़, छुईखदान विकासखंड एवं कबीरधाम जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा के बीएमएमयू स्टॉफ पीआरपी, एफपीसी के बीओडी सदस्य शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news