राजनांदगांव

परीक्षा केंद्रों में पहुंचे डीईओ, एक भी नकल प्रकरण नहीं
05-Mar-2022 4:25 PM
परीक्षा केंद्रों में पहुंचे डीईओ,  एक भी नकल प्रकरण नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में नकल अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने गठित उडऩदस्ता दल  शहरी और देहात क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों में दबिश देकर जांच कर रही है। वहीं उक्त उडऩदस्ता दल 5 मार्च को आयोजित हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में गठित उडऩदस्ता दल क्रमांक एक के प्रभारी अधिकारी  व जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर अपनी टीम के साथ राजनंादगांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 3 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सहायक अधिकारी के रूप में सतीश ब्यौहरे सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राज.,  सुभाष पटेल व्याख्याता एलबी शा.उ.मा. शा. बघेरा उपस्थित थे। इस उडऩदस्ता दल द्वारा शा.उ.ाम.शाला शंकरपुर, शा.हाईस्कूल गठुला एवं शा.बहुउद्देशीय शा.उ.मा. शाला राजनांदगांव  का निरीक्षा किया गया। उडऩदस्ता दल के सहायक अधिकारी एपीसी श्री ब्यौहरे ने बताया कि  भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए।

4 मार्च को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत जिले में गठित उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्र. 1 के प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर अपने दल के साथ शा. उ.मा.शाला सिंघोला, हरदी, सुरगी, सोमनी एवं टेड़ेसरा का निरीक्षण किया।

इसी तरह जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्र.5 के प्रभारी अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस अपने दल के साथ कन्या शा.उ.मा. शाला सोमनी, टेड़ेसरा, मुढ़ीपार, बघेरा, परसबोड़, उपरवाह, घुमका, पटेवा, खैरझिटी, बोरी, शंकरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अधिकारी व्याख्याता वीरेन्द्र कुमार रंगारी, व्यायाम शिक्षक अजय रामटेके, व्याख्याता अनिता सरकार उपस्थित थी। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दलों द्वारा निरीक्षण किए गए परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news