रायगढ़

ओएचई तार उड़ाने वाले 4 और आरोपी पकड़ाए
05-Mar-2022 4:30 PM
ओएचई तार उड़ाने वाले 4 और आरोपी पकड़ाए

चोरी का माल खरीदने वाला बर्तन व्यापारी फरार, कर्मचारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। 
ओडिशा बॉर्डर के रेल पोल्स से ओएचई तार उड़ाने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। आरपीएफ की डिटेक्टिव टीम ने 1 नाबालिग समेत 4 आरोपी को धरदबोचा है। वहीं, चोरी की रेल सम्पत्ति को खरीदने वाला बर्तन कारोबारी में फरार होने पर उसके कर्मचारी से माल की बरामदगी हुई है।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि ओडिशा सीमा से लगे कोतरलिया सेक्शन के पोल में चढक़र ओएचई तारों की लगातार चोरी की घटना को देखते हुए बिलासपुर से डिटेक्टिव टीम आई है। यह टीम बीते दिनों 10 सदस्यीय चोर गिरोह का राजफाश करते हुए 5 आरोपियों को मयमाल गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में आरपीएफ को मुखबिर से भनक लगी कि ग्राम विश्वनाथपाली के कुछ युवक कोतरलिया और जामगांव के बीच रेलवे के आऊटर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने घूम रहे हैं। फिर क्या, हरकत में आई टीम ने कारीछापर रेल लाईन में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे ग्राम विश्वनाथपाली के 1 नाबालिग सहित 4 लोगों से सख्त पूछताछ की तो उन्होने बताया कि वे विगत बुधवार रात आऊटर क्षेत्र से ओएचई का 25 मीटर केटनरी वायर काटने के बाद उसे रायगढ़ के लाल टंकी रोड दानी पारा स्थित पूरनमल जनकराम फर्म के बर्तन कारोबारी के यहां खपा चुके हैं।

ऐसे में आरपीएफ ने विश्वनाथपाली के राजेश भुईहर पिता अलेख राम (23), अभिलेश गुप्ता आत्मज संयासी (24), दिनेश किसान वल्द मोतीलाल और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 3 ए, आरपी, यूपी एक्ट 147 सी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनको विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। रेलवे की सम्पत्ति उड़ाने के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर वर्दीधारियों ने जब दानी पारा के बर्तन व्यापारी के यहां दबिश दी तो वह फरार मिला, लेकिन वहां चोरी का माल और हाईटेक तराजू जरूर दिखा, जिसे जब्त करते हुए आरपीएफ ने दुकान कर्मचारी अनिल गहीर पिता कन्दरपा (बेलादुला) को भी चोरी का सामान रखने के जुर्म में अपने हत्थे चढ़ाया है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर देवेंद्र शास्त्री, डिटेक्टिव टीम के उप निरीक्षक एके विंद, एसके मिंज, टॉस्क प्रभारी आरएस मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही।  

अंतिम आरोपी भी आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
ओएचई तार चोरी के मामले में आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद तार की चोरी से जुड़े अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी श्री वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर से टास्ट टीम के सदस्य उप निरीक्षक आरएस मिंज व स्टाफ सहित क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक ए.के. बिंद व एसके मिंज भी रायगढ़ पहुंचे थे। इस संयुक्त टीम में  अंतिम आरोपी के भोज पल्ली स्थित निवास पर मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी और अंतिम आरोपी सुरेश किसान पिता मनीराम किसान 44 वर्ष को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news