राजनांदगांव

शिशु संरक्षण माह 8 अप्रैल तक
06-Mar-2022 3:15 PM
शिशु संरक्षण माह 8 अप्रैल तक

राजनांदगांव, 6 मार्च। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में 4 मार्च से 8 अप्रैल तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिले में यह अभियान कुल 10 सत्रों में चलाया जाएगा। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) के दिन 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सिरप दी जाएगी। अभियान में नियमित टीकाकरण के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 6 हजार 92 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 23 हजार 600 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सिरप प्रदाय की जाएगी। विटामिन ए की दवा से बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, मानसिक विकास में वृद्धि एवं नाईट ब्लाईंडनेस रोग से रोकथाम करता है। आयरन सिरप बच्चों में होने वाली खून की कमी को दूर करता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चे को नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र में ले जाकर आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप और विटामिन ए की दवा पिलाने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news