राजनांदगांव

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला-स्लोगन स्पर्धा, 15 चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
06-Mar-2022 6:48 PM
ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला-स्लोगन स्पर्धा,  15 चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मार्च। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएनसी भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता 2021 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जिला के सभी शासकीय एवं निजी शालाओं के विद्यार्थी  शामिल हुए। प्राप्त प्रविष्टियों में से 15 चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर एवं सहायक अभियंता क्रेडा संकेत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया।

ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला में गु्रप ए (कक्षा 5वीं से 8वीं) में नीलम साहू प्रथम, अमृता पुडो द्वितीय, उज्जवला यादव तृतीय एवं गु्रप बी  (कक्षा 9वीं से 12वीं) में टुमन पटेल प्रथम, राम्या अग्रवाल द्वितीय, प्रियंका सिन्हा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के गु्रप ए (कक्षा 5वीं से 8वीं) में विनय साहू प्रथम, उमराह कुरैशी द्वितीय, हर्ष कुमार पटेल तृतीय एवं गु्रप बी  (कक्षा 9वीं से 12वीं) में किशन साहू प्रथम, मनीषा वर्चो द्वितीय, मुस्कान घरडे तृतीय स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया। वॉलपेन्टिग प्रतियोगिता में शिमरोज आलम प्रथम,  पूजा सिंह द्वितीय, कुस्मिता डड़सेना तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता आयुष गार्डिया, उप अभियंता हेमराज बंजारे एवं रविचरण भंडारी उपस्थित थे।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news