राजनांदगांव

तालाब गहरीकरण में इंजीनियर-रोजगार सहायक पर मनमानी का आरोप
06-Mar-2022 7:00 PM
तालाब गहरीकरण में इंजीनियर-रोजगार सहायक पर मनमानी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 6 मार्च। ग्राम पंचायत धोधा में रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजनांतर्गत तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य में ग्रामीणों ने इंजीनियर और रोजगार सहायक  के ऊपर आरोप लगाते बताया है कि पिछले हफ्ते तालाब गहरीकरण का कार्य किया है और हम सबके कार्य का मूल्यांकन एक समान करते सभी का 120 रुपए का मजदूरी बनाया गया है ।

बता दें कि ग्राम पंचायत धोधा में 15 फरवरी से रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत तालाब गहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी लागत राशि लगभग 9 लाख रुपए है। ग्राम सरपंच और मनरेगा में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि काम को 21 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। जबकि रोजगार सहायक द्वारिका सिंह ठाकुर ने उक्त कार्य को 15 फरवरी को प्रारंभ करवाया है और भूमिपूजन 21 फरवरी को किया गया है। पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि हमें नहीं पता है, हम तो 21 फरवरी से कार्य कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते हमने तालाब में काम किया और सभी का कार्य का मूल्यांकन एक समान करते 120 रुपए मजदूरी बनाया गया है। वहीं जॉब कार्ड में 1140 रुपए दर्ज किया जाता है और हमें बैंक से 750 रुपए मिलता है। पूरे मामले में रोजगार सहायक की मनमानी को देखते ग्रामीण लामबंद होकर सोमवार को जनपद सीईओ प्रकाशचंदतारम को लिखित शिकायत करते जांच और रोजगार सहायक को हटाने की मांग करने वाले हैं।

इधर ग्राम पंचायत धोधा सरपंच रामाधार वर्मा का कहना है कि 120 रुपए मजदूरी मूल्यांकन किया गया है। कैसे किया गया, ये मैं नहीं जानता, वो इंजीनियर का काम है। वहीं धोधा पंचायत के रोजगार सहायक द्वारिका ठाकुर का कहना है कि मेरा काम फील्ड में रहना नहीं है। ऑफिस काम रहता है, 10 मेट हैं, जिनके द्वारा सब कुछ भरा जाता है। 120 रुपए मजदूरी मूल्यांकन उचित तो नहीं है, इंजीनियर द्वारा वेल्यूवेशन होता है, उसके हिसाब से पैसा आता है।

इधर धोधा ग्राम के मजदूर हेमनलाल वर्मा का कहना है कि 12 बाई 12 एवं 10 इंच गहरा गोदी खनन करने को कहा गया था। जिसमें हम सभी ने कहा था कि 12 बाई 12 एवं 8 इंच गहरा गोदी खनन करेंगे। पिछले हफ्ते हम सभी का एक समान 120 रुपए की  दर से मूल्यांकन किया गया है, जबकि बहुत से मजदूरों ने कम खनन किया था एवं बहुत से मजदूरों ने ज्यादा खनन किया था, पर सभी का एक समान मूल्यांकन कर दिया गया। इधर इंजीनियर प्रवीण कुमार जे का कहना है कि  मैं मौके पर गया था, रोजगार सहायक एवं मेट द्वारा जो जानकारी दिया गया था एवं मेरे द्वारा गोदी की नपती किए जाने के बाद 120 रुपए का मूल्यांकन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news