राजनांदगांव

मोहला में संकुल स्तरीय शिखर कोचिंग शुरू
07-Mar-2022 3:13 PM
मोहला में संकुल स्तरीय शिखर कोचिंग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
विभिन्न नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों के लिए जिलेभर में पहचान रखने वाले मोहला में बीईओ के मार्गदर्शन में ब्लॉक के संकुल शैक्षिक समन्वयकों और शिक्षकों की पहल से 26 संकुल में 5वीं के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से शिखर कोचिंग प्रारंभ किया गया। अलग-अलग स्थानों पर संचालित कोचिंग में लगभग 650 बच्चों को लाभ मिल रहा है।

कोचिंग नोडल व बीईओ मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि लंबे समय से कोविड 19 के कारण बच्चों की शैक्षिक स्तर में भारी गिरावट आई है। जिसकी भरपाई करने मोहला टीम द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में शिखर नि:शुल्क कोचिंग प्रत्येक शनिवार को संकुल स्तर पर विशेष रूप से लगाई जा रही है। इस कोचिंग के माध्यम से पांचवी के बच्चों को नवोदय, एकलव्य, उत्कर्ष चयन परीक्षा इत्यादि की तैयारी के साथ-साथ शैक्षिक स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी मोहला टीम ने शिखर कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

बीईओ देवांगन का कहना है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने मोहला के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों तथा कार्यरत शिक्षकों की टीम बेहतर प्रयास कर रही है। जिला स्तर पर शिखर कोचिंग को कलेक्टर राजनांदगांव तारण प्रकाश सिन्हा, डीईओ आर एल ठाकुर, एपीसी सतीश ब्यौहरे का मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है।

प्रत्येक सप्ताह होगा कोचिंग
आलकन्हार पीलालाल देशमुख, दनगढ़ गजेंद्र यादव, डुमरटोला ओमप्रकाश देशमुख, ककईपार घनश्याम देशमुख, मटेवा मुकुंदराम दुग्गा, कंदाड़ी केवलराम साहू, रामगढ़ मोहन तारम, करमरी दिनेश सिंह, केवटटोला विष्णुराम साहू, कोर्रामटोला सनत देवहरे, देवरसुर अखिलेश लोनहारे, कुम्हली मनीष कोकिला, मोहला क्रमांक 1 मलेश मालेकर, मोहला क्र. 2 अजिताभ वर्मा, मडय़िानवाड़वी बंशीलाल निषाद, मोतीपुर दिनेश आडिल, पाटनखास मनोज मंडावी, छुरियाडोंगरी चुवेंद्र चंद्रवंशी, कुल्हरदोह विष्णुराम निषाद, रानाटोला दिलीप गोरे, रेंगाकठेरा अभिषेक वर्मा, शेरपार जगतराम साहू, वासडी रमेश कोर्राम, मंडावीटोला ललित कुमार साहू, मांडिंग पिडिंग भुर्सा वेदप्रकाश भुआर्य, मुकादाह प्रदीप मंडावी।

शिक्षा के क्षेत्र में मोहला ब्लॉक की इस पहल के लिए  विधायक इंद्रशाह मंडावी,  संजय जैन, शिक्षाविद दिलीप सिंगने, लगनु चंद्रवंशी,  गमिता लोनहारे, लगनु कुमेटी, अब्दुल खालिक, मीना मांझी आदि ने सराहना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news