बालोद

राम जन्मोत्सव कार्यक्रम, ध्वज व तोरण पताका से सजाया जाएगा
07-Mar-2022 3:40 PM
राम जन्मोत्सव कार्यक्रम, ध्वज व तोरण पताका से सजाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  7 मार्च।
बालोद जिला में विश्व हिंदू परिषद रामजन्मोत्सव का बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करेगा आज बालोद शहर में संस्कार शाला भवन में आयोजित विहिप, मातृशक्ति व बजरंग दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामजन्मोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु आज बालोद जिले के गुंडरदेही, डौण्डी लोहारा,दल्ली राजहरा व बालोद शहर के जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थित में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया गया।

आकर्षक झांकी, संगीत व भगवा ध्वज के साथ निकलेगी प्रभु श्री राम जी की सवारी बालोद शहर में रैली में समरसता ध्येय को ध्यान में रखकर अखाड़ा दल, पंथी नृत्य, राउत नाचा,गेड़ी नृत्य, आदिवासी संस्कृति की संगीतमय झलक भी इस आयोजन में बालोद जिलेवासियों को देखने को मिलेगा। इसके लिए सभी को जिमेदारी दी गई है। सर्व समाज,व हिंदू धर्म से जुड़े सभी रामभक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया है।

विहिप की बैठक में जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, उपाध्यक्ष राज सोनी, मातृशक्ति जिला संयोजिका सत्या साहू, भारती भगत, जिला विहिप पुरोहित व ज्योतिषाचार्य विनोदगिरी गोस्वामी,जिला सह मंत्री महेंद्र सोनवानी, हिंद सेना के तरुण नाथ योगी, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा,सह संयोजक उमेश सेन, विहिप जिला पदाधिकारी जस्सू नायक, नीलेश श्रीवास्तव, विजय सिंग, दल्ली राजहरा शहर कार्य.अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, बजरंग दल नगर संयोजक पंकज साहू, हिमांशु महोबिया,बजरंग दल बालोद अमित केवलानी, रोशन ढीमर सहित अन्य विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news