राजनांदगांव

रामायण से मिलती है नि:स्वार्थ भाव से काम करने की सीख- गीता
07-Mar-2022 4:16 PM
रामायण से मिलती है नि:स्वार्थ भाव से काम करने की सीख- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
कोलिहापुरी (टप्पा) में जय श्रीराम नवयुवक मंडल, महावीर  मानव मंडली एवं श्रीराम के महिमा एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में रामायण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुईं। इस अवसर पर आयोजन समिति, ग्रामीणों एवं सरपंच रंभा वर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती साहू का सम्मान किया।

सम्मेलन में जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि  84 लाख योनि के बाद मानव जीवन मिला है। आज के व्यस्ततम समय में कुछ समय निकालकर प्रभु श्रीराम के गुणों का गुणगान करना चाहिए। भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए, उतना ही हमारे लिए सुंदर और अच्छा होगा। इस समय में एक-एक पल कीमती है। जीवन को व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से काम करने की सीख हमें रामायण से मिलती है। ईश्वर ने हम सबको एक बनाकर भेजा है। बच्चों को अच्छे संस्कृति एवं संस्कार दें, ताकि भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके। जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने ग्रामीणों की मांग पर दो लाख रुपए तालाब सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृति  प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर घासीराम साहू, रंभा वर्मा, गोविंदराम साहू, धनराज वर्मा, डॉ. रामाधीन साहू, सरेखाराम साहू,  सेवाराम साहू, भीखूराम साहू, चेतन वर्मा, दीपक वर्मा, एकालूराम साहू, चरण साहू, हरितलाल कवर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।
सम्मेलन में महावीर मानस मंडली कोलिहापुरी, श्रीराम की महिमा कोलिहापुरी, अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका रितु वर्मा, अंजनेय मानस परिवार बागबाहरा महासमुंद, जय सिद्धेश्वर मानस परिवार देवरा तिल्दा खरोरा (रायपुर), दाई के दुलार मानस परिवार कल्हारपुरी बालोद, श्री संगम मानस परिवार सोरीटोला डोंगरगढ़, मोर मयारू मानस परिवार गुदगुदा धमतरी ने अपनी प्रस्तुति दी।

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू छुरिया के ग्राम गहिराभेड़ी में आयोजित सस्वर मानस गान सम्मेलन में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में घासीराम साहू, जगजीत भाटिया, आलोक मिश्रा, हिरेन्द्र साहू, राजीव साहू, अर्जुन साहू, रामकुमार यदु, सुबेदास साहू, अश्वनी कलिहारी,  कामेश बनपेला, पारथ साहू,  हीरासिंग साहू , प्रेमलाल साहू,  दिलीप साहू,  हेमचंद साहू , हीरालाल,  सोहन,  तुलाराम साहू,  लक्ष्मीदास साहू,  तेजराम साहू , नारायण साहू,  रेवाराम साहू,  दीनदयाल साहू,  धन्नूलाल साहू,  गिरधर वर्मा,  मनहरण साहू,  माखन कोटवार शामिल हुए। मंच संचालन प्रीतम कोठारी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news