राजनांदगांव

छुईखदान के बाद अब गंडई नपं अध्यक्ष पर भी अविश्वास की तलवार
08-Mar-2022 2:12 PM
छुईखदान के बाद अब गंडई नपं अध्यक्ष पर भी अविश्वास की तलवार

नवाज की अगुवाई में पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-गंडई, 8 मार्च ।
छुईखदान नगर पंचायत में उठी भाजपा पार्षदों की विरोध की आग से गंडई तक आंच पहुंची गई।गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी अविश्वास प्रस्ताव की कवायद शुरू होते ही डोल रही है। पड़ोसी नगर पंचायत छुईखदान में भाजपा के कब्जे से अविश्वास प्रस्ताव ने कुर्सी हाथ से निकलते ही गंडई शहरी सरकार में उठापटक तेज हो गई है। राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए सिलसिलेवार नगर पंचायतों में अविश्वास प्रस्ताव एक बड़ा नुकसान साबित हो रहा है।
 सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता नवाज खान के अगुवाई में पार्षदों ने कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए सामान्य सभा बुलाने का आग्रह किया है।

गंडई में निर्दलीय पार्षद चुनकर आए श्यामपाल ताम्रकार भाजपा के समर्थन से अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वार्ड नं. 2 से श्यामपाल स्वतंत्र प्रत्याशी की हैसियत से नगर पंचायत पहुंचे थे। चुनावी नतीजों में 15 सीट में से कांग्रेस-भाजपा को 7-7 पार्षद चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बहुमत नहीं होने के बाद भाजपा ने श्यामपाल को समर्थन दिया। इस समर्थन के एवज में ताम्रकार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  

मिली जानकारी के अनुसार गंडई के भाजपा के दो पार्षदों को मिलाकर 9 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम को तेज कर दिया है। अध्यक्ष ताम्रकार के कार्यशैली और विकास को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाकर भाजपा-कांग्रेस के पार्षद एकजुट हो गए है।

ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले के 9 नगरीय निकायों में से 7 में कांग्रेस और दो में भाजपा का कब्जा रहा है।
 

नवाज की रणनीति से भाजपा चारों खाने चित्त
छुईखदान नगर पंचायत में मिली सियासी सफलता से कांग्रेस बेहद उत्साहित है। भाजपा को सत्ताच्युत करने के लिए कांग्रेस के ताकतवर नेता नवाज खान की रणनीति असरकारक रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news