राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में कोचिंग सेंटर और सर्वसुविधायुक्त जिम खोलने का मार्ग प्रशस्त
08-Mar-2022 2:16 PM
डोंगरगढ़ में कोचिंग सेंटर और सर्वसुविधायुक्त जिम खोलने का मार्ग प्रशस्त

विधायक बघेल और सहकारी बैंक अध्यक्ष ने डीएमएफ फंड से रखा प्रस्ताव

राजनांदगांव, 8 मार्च। डोंगरगढ़ के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर और सेहत पसंद युवाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त जिम खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विधायक भुनेश्वर बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साझा प्रयास से दोनों संस्थान खोलने के लिए प्रशासन के सामने प्रस्ताव रखा गया है। डीएमएफ फंड से संस्थान संचालन के लिए कलेक्टर के नाम विधायक ने अपनी सहमति भी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से डोंगरगढ़ के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की जरूरत महसूस हो रही थी। इससे पूर्व भी विद्यार्थियों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी व्यवहारिक दिक्कतों को गिनाया था, लेकिन पूर्व के राजनेताओं की दिलचस्पी नहीं होने के कारण यह मांग अधूरी रही। विधायक बघेल और बैंक अध्यक्ष खान ने संयुक्त रूप से इस मांग को पूरी करने की दिशा में पहल की। नतीजतन अब विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा देने के लिए देश के उत्कृष्ट संस्थानों में कार्यरत विशेषज्ञों से कोचिंग दिए जाने की तैयारी है। वहीं डोंगरगढ़ के शासकीय नेहरू महाविद्यालय में ओपन जिम खोले जाने के लिए भी प्रशासन के सामने प्रस्ताव रखा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों संस्थानों के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि डीएमएफ फंड से मंजूरी देने कलेक्टर के सामने प्रस्ताव रखा गया है। कोचिंग सेंटर और ओपन जिम खुलने की खबर मात्र से युवाओं में खुशी की लहर है।

इस संबंध में बैंक अध्यक्ष श्री खान ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में दक्ष बनाने के लिए लंबे समय से सर्वसुविधायुक्त कोचिंग सेंटर खोले जाने पर विचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि युवाओं में शरीर को दुरूस्त बनाए रखने के लिए ओपन जिम की भी मांग थी, जिसे भी पूरा किया जाएगा।  इस बीच भुनेश्वर बघेल और नवाज खान के इस मामले में दिलचस्पी लेने से सालों पुरानी यह मांग पूरी होती दिख रही है। डीएमएफ फंड से राशि मंजूर होते ही संस्थान खोलने का कार्य शुरू होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news