राजनांदगांव

छुईखदान नपं मामले में संगठन ने थमाई भाजपा नेता कोचर को शोकॉज नोटिस
09-Mar-2022 2:22 PM
 छुईखदान नपं मामले में संगठन ने थमाई भाजपा नेता कोचर को शोकॉज नोटिस

 जिलाध्यक्ष यादव का दावा, नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब, फिर होगी कार्रवाई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 09 मार्च।
छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन को अपदस्थ किए जाने के मामले में संगठन ने भाजपा नेता रावलचंद कोचर को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कोचर पर आरोप है कि छुईखदान में पार्टी विरोधी गतिविधियों को हवा देने के पीछे उनकी भूमिका है। पद गंवाने के बाद दीपाली जैन ने इस मामले में जिले के नेताओं और प्रदेश संगठन के प्रमुखों से लिखित में शिकायत की है। जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने 'छत्तीसगढ़'  कोचर को शोकॉज नोटिस जारी करने का स्पष्ट जानकारी दी है। यादव का दावा है कि नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा है कि रावलचंद कोचर ने भाजपा पार्षदों को  अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम को हवा दी थी। जिसमें कांग्रेस पार्षदों से मिलकर अध्यक्ष को हटाने षडयंत्र किया गया। उधर नोटिस के संबंध में श्री कोचर ने  'छत्तीसगढ़'  से कहा कि उन्हें कोई शोकॉज नोटिस नहीं दिया गया है। हो सकता है कि कुरियर या अन्य माध्यम से नोटिस भेजा गया होगा, इस बारे में अभी कुछ कहना ठीक नहीं है। उधर रावलचंद कोचर को पूरे प्रकरण में कथित रूप से शामिल होने की मामले को लेकर दीपाली जैन ने शिकवा-शिकायत का सिलसिला जारी रखा है। उनका कहना है कि किसी भी हाल में दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव भी मामले में शामिल पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के पक्षधर हैं। हालांकि रावलचंद कोचर पर सीधे कार्रवाई होने की संभावना कम है। उनकी छुईखदान क्षेत्र के बड़े भाजपा नेताओं में गिनती होती है। यहां यह बताना जरूरी है कि कोचर छुईखदान नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं, इसलिए वह निकाय की राजनीतिक दांव-पेंच से वाकिफ हैं। पार्टी के शोकॉज नोटिस को लेकर  उनका क्या जवाब होगा, यह देखना होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news