राजनांदगांव

गौठान महिला मंडई मेला उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं सम्मानित
09-Mar-2022 3:36 PM
गौठान महिला मंडई मेला उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ  लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  8 मार्च को जिले के सभी विकासखंड के गौठान में गौठान महिला मड़ई मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं सामग्री की प्रर्दशनी सह विक्रय स्टॉल लगाया गया।

इस मेला में महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा भी अपनी योजनाओं से संबंधित गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेला में विशेष रूप से महिला स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहन एवं आजीविका संवर्धन के लिए डोंगरगांव के ग्राम पंचायत सोनेसरार में भारतीय स्टेट बैंक राजनांदगांव द्वारा एकता महिला स्वसहायता समूह को मसाला एवं पैकेजिंग मशीन, बैंक ऑॅफ बड़ौदा राजनांदगांव द्वारा खैरागढ़ के ग्राम फत्तेपुर की मिनीमाता महिला स्वसहायता समूह को पैकेजिंग मशीन, पंजाब नेशनल बैंक राजनांदगांव द्वारा अंबागढ़ चौकी के ग्राम पेन्दलकुही की आदर्श मां बम्लेश्वरी महिला स्वसहायता समूह को मसाला ग्राइन्डर मशीन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव के ग्राम सोमनी की महिला स्वसहायता समूह को मसाला ग्राइन्डर मशीन उपलब्ध कराया गया।

इसी क्रम में ग्राम सोनेसरार के संकुल भवन में लीड बैंक बैंक आफ बड़ौदा और आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र बरगा राजनांदगांव के सहयोग से 50 महिलाओं का दो दिवसीय इंटरप्राईज डेव्हलपमेंट प्रोग्राम सह वित्तीय साक्षरता ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान ग्रामीण बैंक शाखा सिंघोला द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को क्रेडिट लोन भी वितरित किया गया। साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं को अंत्यव्यावसायी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बिहान अंतर्गत महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news