रायगढ़

नाबालिग को भगाया, बंदी
09-Mar-2022 4:59 PM
नाबालिग को भगाया, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 मार्च। 
नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को बरमकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।  
पुलिस के अनुसार बालिका के परिजनों द्वारा 1 मार्च को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 28 फरवरी की सुबह बालिका स्कूल जा रही हूं, कहकर घर से निकली और वापस घर नहीं आयी। घरवाले रिश्तेदारों से सम्पर्क कर पता लगाये, किन्तु बालिका के उनके घर नहीं आने की जानकारी हुई। तब परिजन थाना आकर बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी बरमकेला को गुम बालिका के लैलूंगा क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल महिला स्टाफ के साथ थाने से बल गुम बालिका को लाने लैलूंगा रवाना किया गया। स्टाफ द्वारा बालिका को थाना बरमकेला लाया गया, महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका से पूछताछ किये जाने पर ज्यादा कुछ न बताकर दीदी के घर जाना बताई थी।  नाबालिग बालिका ने पुलिस अधिकारी तथा न्यायाधीश को बताया कि कांशीराम चौक जूटमिल में रहने वाला रवि खटर्जी द्वारा शादी करने का झांसा देकर भगाया था। बालिका के कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 366 12 पोक्सो एक्ट बढ़ा कर आरोपी रवि खटर्जी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।

बालिका के सकुशल दस्तयाबी एवं आरोपी गिरफ्तारी में निरीक्षक एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक नंद कुमार चौहान, रविन्द्र डड़सेना, महिला आरक्षक लीलावती उरांव की सराहनीय भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news