राजनांदगांव

उपचुनाव से पहले खैरागढ़ अस्पताल को मिला बूस्टर डोज
10-Mar-2022 1:54 PM
उपचुनाव से पहले खैरागढ़ अस्पताल को मिला बूस्टर डोज

 बरसों की 50 बिस्तर अस्पताल की मांग पूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
प्रदेश सरकार के बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण की नीति से खैरागढ़ के बांशिदों का सरकार ने पूरा ध्यान रखा है। अगले कुछ दिनों में उपचुनाव के सियासी रण में कूदने से पहले सरकार ने 50 बिस्तर अस्पताल की बरसों पुरानी क्षेत्रीय मांग को पूरा कर दिया है।
जिले के दूसरे बड़े नगर पालिका खैरागढ़ का हाल ही के वर्षों में शहरीकरण और जनसंख्या में इजाफा हुआ है। संगीत नगरी के रूप में प्रख्यात शहर में मेडिकल सुविधाओं की कमी से बीमार हालत में राजनांदगांव और दुर्ग का सफर करना जान का सौदा करने जैसा रहा है। रियासतकालीन भवन में अरसे से 30 बिस्तर का एक सीमित दायरा होना कई बार आपातकालीन हालत में अस्पताल पहुचें रोगियों के लिए मुसीबत खड़ी होती रही है।

खैरागढ़ में मौजूदा बिस्तर की क्षमता को लगभग डेढ़ गुना बढ़ाकर सरकार ने 50 बिस्तर कर दिया है। सिविल अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद से स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने ठोस कदम नही उठाए गए। कांग्रेस सरकार ने अपने चौथी बजट में  अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर न सिर्फ खैरागढ़ बल्कि सुदूर वनांचल के दर्जनों गांवों के लिए भी सुविधा बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिस्तरों की तादाद बढऩे के साथ खैरागढ़ अस्पताल की चिकित्सकीय संसाधन भी स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी। वर्तमान में 4 एमबीबीएस चिकित्सकों पर क्षेत्र के लोगों की सेहत का ख्याल रखने का भार है। वही अस्पताल में नई तकनीक के मशीनीकरण को लेकर भी बंदोबस्त लचर हालत में है। अस्पताल की मौजूदा चिकित्सकीय व्यवस्था को अब नई घोषणा से मजबूती मिलना तय है।

मिली जानकारी के अनुसार नई क्षमता के अस्पताल के लिए करीब डेढ़ साल का वक्त लग सकता है। यानी नींव से इमारत खड़ी होने तक चुनावी साल का समय हो जाएगा। नए अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से तारीख का ऐलान किया जाएगा। चर्चा है कि 50 बिस्तर की घोषणा प्रस्तावित उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल के लिए एक मुद्दा भी हो सकता है। कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने अस्पताल को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।


खैरागढ़ की बेहतरी पर खास ध्यान- उत्तम
कांग्रेस चर्चित नेता उत्तम सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में खैरागढ़ की बेहतरी पर विशेष ध्यान देते 50 बिस्तर की अस्पताल की सौगात अभूतपूर्व फैसला है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर मुख्यमंत्री ने अपनी गहरी संवेदनशीलता का परिचय दिया। इससे पहले कई बार सिविल अस्पताल का आधुनिकीकरण और तकनीकी चिकित्सकीय व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग उठती रही लेकिन पूववर्ती सरकार ने जनता की आवाज को अनसुना कर दिया। श्री सिंह का कहना है कि खैरागढ़ के अलावा साल्हेवारा-बकरकट्टा में बसे ग्रामीणों के लिए भी यह निर्णय सेहत के लिहाज से फायदेमंद होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news