राजनांदगांव

बजट को कांग्रेस ने सराहा-भाजपा ने कसा तंज
10-Mar-2022 3:11 PM
बजट को कांग्रेस ने सराहा-भाजपा ने कसा तंज

जनता को धोखा देने वाला बजट - सांसद

सांसद संतोष पांडेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने चौथे वर्ष के बजट पेशगी में भी युवकों को बेरोजगारी भत्ता न दिए जाने और हर बार की तरह सिर्फ  बड़ी-बड़ी बातें कही गई है। जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। न ही सरकार ने अपने आय के स्रोत बताएं, न ही नए उद्योग धंधे की स्थापना के लिए कोई प्रावधान किया। दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मियों को इस वर्ष भी सिर्फ झुनझुना ही पकड़ाया गया है। कुल मिलाकर कांग्रेस की सरकार जनता को सिर्फ धोखा ही दे रही है। दिल्ली दरबार को खुश करने के चक्कर में निर्माण और विकास के कार्य कहीं पीछे छूट गए हैं।

कर मुक्त ऐतिहासिक बजट - हेमा


महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बजट को राजधर्म निभाने वाला बजट निरूपित करते कहा कि  मुख्यमंत्री ने बजट में कोई नया कर का प्रस्ताव नहीं रखकर जनता को जहां राहत दी है। वहीं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली योजना की सौगात एवं व्यापमं पीएससी के परीक्षा में स्थानीय परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ करने विधायक निधि की राशि को बढ़ावा, युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान स्थानीय विकास की परिकल्पना को जहां मजबूती प्रदान की है। वहीं महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में गोठानों को विकसित करने के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।

बजट ऐतिहासिक - नवाज


जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि बजट पूरी तरह से ऐतिहासिक, सर्वहारा वर्ग के विकास का बजट है। छत्तीसगढ़ के इतिहास का यह सबसे बजट है जिसमें किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। पूरे प्रदेश में बजट को लेकर खुशी का माहौल है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सरकार ने भाजपा शासन में बंद योजना को दोबारा शुरू किया है। पीएससी एवं व्यापमं की परीक्षाओं को नि:शुल्क कर राज्य के छात्रों को मुख्यमंत्री ने न्याय देने का काम किया है।

विकास का रोड मैप गायब - खूबचंद


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को ख्याली पुलाव बताते कहा कि कर्ज से डूबी हुई सरकार ने जिस तरह से बजट में आंकड़ों का खेल खेला है, वह निराशाजनक है। इस बजट से विकास रोड मैप गायब हो चुका है। 15 वर्षों से डॉ. रमन सिंह सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाया था और जो कार्य संचालित हो रहे थे, उनका ध्यान बजट में नहीं रखा गया है। बजट में सरकार के चुनाव के समय किए गए वायदों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर निराशाजनक बजट ख्याली पुलाव दिखाने हेतु प्रस्तुत किया गया है। जिसकी धरातल पर सच्चाई नहीं दिखेगी।  


जनहितैषी वाला बजट - छन्नी


खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बजट पर कहा कि  इस बजट से चहुंओर खुशी व्याप्त है।  हर वर्ग को ध्यान में रखते इस बजट का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और आम जनता पर किसी भी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लादा गया है। छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार ने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विधायक निधि की राशि को बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया है।

जनता को धोखा दिया - दिनेश


भाजपा जिला महामंत्री दिनेश गांधी ने बजट पर कहा कि बजट में न तो शराबबंदी करने और न ही बेरोजगारों को 2500 प्रतिमाह देने की घोषणा की है और न ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान किया है। यह सीधे ही छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का कार्य है। जनता के साथ छल कपट का कार्य इस सरकार ने कर दिया है, क्योंकि यह सरकार के अंतिम कार्यकाल के तुल्य का ही बजट है और उसकी इच्छा जन घोषणा पत्र को पूरा करने का नही है।

अपने वादे पर खामोश है सरकार - नीलू


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कहा कि बजट  भाषण में प्रदेश सरकार ने लोक-लुभाावन घोषणाओं की तो झड़ी लगा दी, लेकिन अहम सवाल यह है कि इन पर काम करने के लिए राशि कहां से आएगी।  सरकार ने अपने चौथे वर्ष के बजट में अपने ही किए हुए घोषणा को पूरा न कर न सिर्फ जनता को धोखा दिया है। वरन अवैध गतिविधियों में लगाम लगाने संबंधी कोई योजना न लाकर अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है।

बजट स्वागत योग्य - वासनिक


राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि बजट स्वागत योग्य है। पूरे राज्य में बजट की प्रशंसा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बजट का तानाबाना ग्रामीण क्षेत्रों के इर्द-गिर्द रखकर आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के मंशानुरूप पेश किया है। यह बजट राज्य के हर वर्ग के लिए विकासोन्मुखी है।

बजट में सभी वर्ग को मिली निराशा - गीता


जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि यह बजट निराशाजनक है। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा को पीछे ले गई है। यह बजट छत्तीसगढ़ के अर्थव्यवस्था को कमजोर करेगा। बजट में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, अनुसूचित जाति-जनजाति, व्यापारियों सहित सभी लोगों को निराशा मिली है। भूपेश सरकार की आर्थिक कुप्रबंधन एवं गलत नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा चरमरा गई है।

समग्र विकासशील सोच का दर्पण है बजट - पदम


जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को समग्र विकासशील सोच का बजट बताते कहा कि सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

बजट से निराशा - किशुन


नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बजट पर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना दोहरा चरित्र प्रदर्शित किया है और फिर से संस्कारधानी को केवल निराशा ही हाथ लगी है। जिले के लिए बजट में कहीं कोई प्रावधान नहीं है।बीएनसी मिल को फिर शुरू करने का वायदा करने वाली कांग्रेस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

सौगात देने वाला जनहितकारी बजट - कुलबीर


शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार का चौथा बजट सर्वहारा बजट है। जिससे आम जनता में खुशी व्याप्त है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और मेहनतकशों का सम्मान करने वाली सरकार है। इस वर्ष के बजट पर आम जनता पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लादा गया है।

अंतिम व्यक्ति का बजट में ध्यान- आफताब


कांग्रेस नेता आफताब आलम ने राज्य सरकार के बजट को अंतिम व्यक्ति के विकास का प्रतिरूप करार देते कहा कि सरकार ने आखिरी छोर में खड़े व्यक्ति की बजट में सुध ली है। यह बजट जीडीपी के लिहाज से काफी सशक्त है। इससे राज्य में जीडीपी 12 फीसदी तक पहुंचेगा। उन्होनें कहा कि देश के लिए यह एक प्रेरणादायक बजट है।

अधोसंरचना होगी मजबूत - मेहुल


लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मेहुल मारू ने बजट पर कहा कि इस बजट में सभी वर्गो सहित हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। जिले के खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान के साथ ही बजट राज्य के किसानों व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की समृद्धि व शिक्षा चिकित्सा के नये आयाम गढऩे वाला साबित होगा। बजट से ग्रामीण व शहरी अधोसंरचना मजबूत होगी।

उन्नति का बजट - पिंटू


छग प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने बजट को छत्तीसगढ़ की उन्नति में एक नया अध्याय बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग की उत्तरोत्तर उन्नति को ध्यान में रखकर जो बजट प्रस्तुत किया है, वह छत्तीसगढ़ के गठन के बाद एक नया इतिहास रचने जा रहा है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा बजट- वैष्णव


असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र दास वैष्णव ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। बजट मजदूर, किसान, महतारी, बेरोजगार युवाओं,  विद्यार्थियों   व बेटियों के हितों को ध्यान में रखते पेश किया गया है।

बजट में सभी का ख्याल - अहमद


जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आफताब अहमद ने कहा कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी पुरानी मांग पेंशन योजना की बहाली कर मुख्यमंत्री ने प्रमाणित किया है कि सरकारी योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के कर्मियों के प्रति सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है।
बजट में सभी का ख्याल रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news