राजनांदगांव

कलेक्टर शिविर में ग्रामीणों से हुए रूबरू
10-Mar-2022 3:36 PM
कलेक्टर शिविर में ग्रामीणों से हुए रूबरू

राजनांदगांव, 10 मार्च। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा अंबागढ़ चौकी के ग्राम सिंघाभेंड़ी के राजस्व शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में गांव वालों से चर्चा कर राजस्व सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को गांव में ही सुविधा उपलब्ध कराने शिविर लगाया गया है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर नामांतरण, बंटवारा, फौती दुरूस्ती के बारे में पूछा। साथ ही गांव में पटवारी की उपस्थिति, मनरेगा के कार्य सहित अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने पानी की समस्या के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन किया जाएगा।

कलेक्टर सिन्हा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गांव में कुपोषित बच्चे और एनीमिक माताओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि गांव में दो कुपोषित बच्चे है। कलेक्टर ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में उपस्थित डॉक्टर को बच्चे की जांच कर उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दवाईयां सहित उचित देखभाल की सलाह दी जाए। साथ ही लगातार हेल्थ चेकअप कर मॉनिटरिंग करें। कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक भोजन और अतिरिक्त आहार खिलाई जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के एनीमिक माताओं और किशोरियों की स्वास्थ्य जांच जरूर करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम  ललितादित्य नीलम, जनपद सीईओ मोहला भानुप्रताप चुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सिंघाभेंड़ी गौठान का  निरीक्षण
कलेक्टर सिन्हा ग्राम बोगाटोला और सिंघाभेंड़ी के गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि बाड़ी में प्याज, टमाटर, बैगन लगाए गए हैं, जिसे विक्रय कर आमदनी हुई है।
कलेक्टर ने महिला समूह के आय बढ़ाने के लिए मुर्गीपालन, बकरी पालन जैसे गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी में केला और पपीता के पेड़ लगाने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वसहायता समूह के महिलाओं की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण लगातार होना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news