राजनांदगांव

अनुशासन पुलिस विभाग का आभूषण-साय
10-Mar-2022 4:30 PM
अनुशासन पुलिस विभाग का आभूषण-साय

नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में मंगलवार को 10 जनवरी 2021 से सतत संचालित 76वां नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 99 प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर आरपी साय (भापुसे) के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री साय ने कहा कि अपने जीवनकाल में देखी गई अनेक परेड़ों में आज का परेड एक श्रेष्ठ परेड रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण आपको विभाग में कार्य करने की सही दिशा देता है, अनुशासन एवं उचित विधि से परिचित कराता है। अनुशासन ही पुलिस विभाग का आभूषण है, जो समाज का सुरक्षित और व्यवस्थित रख सकता है। आप पुलिस विभाग की आधारशिला बनने जा रहे हैं, इस प्रशिक्षण संस्था में पर्याप्त प्रशिक्षण के पश्चात् आप ने जो शपथ ग्रहण किया है, वह आपकी सेवा के लिए पथ-प्रदर्शक है। आप इस विभाग में आने के पूर्व आम नागरिक थे, जिन्हें राष्ट्र ने संवैधानिक अधिकार प्रदान किया है, किन्तु इस विभाग में नियुक्ति एवं प्रशिक्षण उपरांत आज शपथ लेकर, शपथ में ही आपने अपने आपको राष्ट्र को समर्पित किया है। उन्होंने नव आरक्षक से आरक्षक बन चुके प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आज मैं आप में पूर्ण निर्भिक, साहसी, दृढ़ संकल्पित एवं निष्ठावान पुलिस की छवि देख रहा हूं।

इससे पूर्व प्रशिक्षण विद्यालय प्रमुख पुलिस अधीक्षक इरफान उल रहीम खान ने परेड सलामी पश्चात प्रशिक्षणार्थी नवआरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनंादगांव के दीक्षांत परेड उपरांत सीआईएटी स्कूल के  44वें सत्र के समापन कार्यक्रम भी श्री साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।  इस 44वें बैच के लिए श्री खान ने अपना प्रतिवेदन रखा। कार्यकम के अंत में संस्था में योगदान देने वाले अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान कियाा गया। जिसमें हेमा देशमुख, ओपी यादव,  संतोष कुमार सिंह, सलमा फारूकी, गौरव राय, श्री गुर्जर, मोहन पटेल, मोनिका ठाकुर, संजय महादेवा, गजेन्द्र ठाकुर, श्रीमती येरेवार, शिक्षक भदौरिया, श्रवण कुमार मिश्रा, एनके पुलस्त्य, एलएल भुआर्य व अन्य उपस्थित अधिकारियों को संस्था की ओर से मुख्य अतिथि के माध्यम से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news