बालोद

मंजुलता को नारी प्रतिभा रत्न सम्मान
10-Mar-2022 5:25 PM
मंजुलता को नारी प्रतिभा रत्न सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग के तत्वाधान में यह पर्व नारी प्रतिभा रत्न सम्मान 2022 के रूप में हनोदा दुर्ग में मनाया गया।
इस कार्यक्रम के डॉ. शिवनारायण देवांगन अकादमी के संस्थापक एवं संयोजक आस  एवं जिला अध्यक्ष चंद्रकांत साहू के संयोजकत्व में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष मातृशक्ति  शालिनी रिवेन्द यादव, समारोह की अध्यक्षता केएस चौहान, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, नारी शक्ति के रूप में चिकित्सक डॉ संगीता सिन्हा, तेजराम चंदेल सरपंच ग्राम पंचायत हनोदा, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री, वंदना शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा रायपुर, रीना नंदी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हनोदा, ललित चंद्राकर, लक्ष्मी करियारे छत्तीसगढ़ के लोक गायिका एवं महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष शिकसा छत्तीसगढ़, सूरज श्रीवास संरक्षक व लोकगायक शिकसा छग एवं धर्मेंद्र कुमार श्रवण मीडिया प्रभारी शिकसा छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस सम्मान समारोह में मंच का संचालन संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ने किया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे अलग-अलग विधा व क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले नारी शक्ति का सम्मान किया गया।
बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकास खंड डौंडी के  आदिवासी अंचल के प्राथमिक शाला कुआंगोंदी के सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ मंजुलता श्रवण को शिक्षा व सह संज्ञानात्मक क्षेत्र में अलख जगाने वाले ऐसे मातृशक्ति को नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। सम्मान के साथ ही स्मृति चिन्ह, पेन, डायरी व उपहार एवं श्रीफल भेंट किया गया। शाला के हर गतिविधि में इनका योगदान प्रमुखता से रही है।

विश्व हस्त दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक वाचन दिवस, स्वच्छता के क्षेत्र में शिक्षकों के सहयोग से रैली का आयोजन, सामाजिक गतिविधियों में महिला सशक्ति करण को सशक्त बनाना, स्व सहायता समूह से रूबरू होकर आगे मार्गदर्शन हेतु नारी शिक्षा को और आगे की कार्यक्रम को नवाचारी गतिविधि के रूप में प्रदान करना, अंगना मं शिक्षा व महिला उन्मुखीकरण कार्यक्रम का व्यापक रूप से आयोजन करवाना, सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करके बेहतरीन ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन व समय अनुरूप ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, स्वयं के खर्चे से सभी बच्चों को निशुल्क नोज मास्क, सेनीटाइजर वितरण करना, स्वास्थ्य लाभ के लिए कृमि नाशक टैबलेट का प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन कर गोली वितरण करना, सांस्कृतिक सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधि में शाला स्तर से लेकर जिला स्तर तक उपलब्धि हासिल कराना, राज्य शासन के आदेश के तहत रोको अउ टोको, संक्रमण की कड़ी को तोड़ो रैली का आयोजन कर लोगों में जन जागरूकता लाना, वृक्षारोपण का कार्य बखूबी से निभाना , मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत किचन गार्डन बनाना व उस किचन गार्डन से उपजी हरी भरी सब्जी भाजी का उपयोग मध्यान् भोजन में करना, शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से अपने अनुभव और गुणात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित करना, विषय आधारित मॉडल का निर्माण कर बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान देना, प्राथमिक शाला के बच्चों को ग्रामीण अंचल परिवेश के अनुसार खेल कूद का आयोजन कर उन्हें पुरस्कार स्वरूप पेंसिल, पेन व कलम प्रदान करना, हरेक जो के जन्म दिवस के अवसर पर इनाम देना, महापुरुषों के जयंती व पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करना ताकि बच्चे ऐसे महान विभूतियों के बारे में अपनी बुद्धि लब्धि बढ़ाकर उनके आदर्शों को आत्मसात कर सकें, राष्ट्रीय पर्व पर विशेष रंगारंग कार्यक्रेेेेम का आयोजन करना, शासन की विभिन्न योजनाओं को बच्चों तक रूबरू कराना, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी मदद करने में सहभागिता का परिचय देना, नवोदय प्रवेश परीक्षा में श्रवण का विशेष योगदान रहता है उसके स्कूल से बच्चों का चयन भी नवोदय प्रवेश परीक्षा में हुआ है जो कि तारीफ़-ए-काबिल है।

इस तरह से मंजुलता श्रवण अपने शिक्षकीय कार्य के दौरान बच्चों के प्रति शिक्षा के क्षेत्र में कर्मठता व सहभागिता का परिचय देते हुए समाज से जुडक़र पालक संपर्क करते रहना शाला प्रबंधन समिति का बैठक लेकर बच्चों को शत प्रतिशत सफलता की मुकाम तक पहुंचाने में लग्न के साथ परिश्रम करते रहे हैं, साथ ही हर गतिविधि में नवाचार के क्षेत्र में महारत हासिल करते हुए क्रियाकलापों में भी पर सहभागिता का परिचय देते आ रहे हैं।

इस उपलब्धि के फलस्वरुप प्रशंसनीय व उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक साहित्यिक, सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हुए हैं। इस सराहनीय प्रयास से हर्षित होकर संकुल समन्वयक वेदप्रकाश यदु, प्रधान पाठक लेखिन साहू, ऋतु टांडिया, शत्रुघ्न साहू, पंचायत कुआंगोदी, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news