बालोद

शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मान
10-Mar-2022 5:26 PM
शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़े के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधीविद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़े ने  अपने उद्बोधन मैं कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, आज हर क्षेत्र में महिला अग्रणी है उन्होंने सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला मंत्री राकेश कोसरी? ने कहा कि महिला दिवस सर्वप्रथम अमेरिका की न्यूयॉर्क में प्रारंभ हुआ उसके पश्चात संयुक्त राष्ट्र सभा ने इसे 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया।
जिला कार्यसमिति सदस्य सागर गनीर ने भी महिला दिवस के अवसर पर सभी को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गांधी विद्या मंदिर के प्राचार्य मंजू गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहा कि आज की नारी पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है उन्होंने सभी को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रदीप कामडी, श्रृष्टि गुप्ता एवं गांधी विद्या मंदिर की शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news