राजनांदगांव

छन्नी को विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की उम्मीद
11-Mar-2022 1:08 PM
छन्नी को विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की उम्मीद

पति पर एफआईआर और बिना सुरक्षा के मुद्दे पर मिला विपक्ष का साथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू को विधानसभा अध्यक्ष से पति के खिलाफ कथित पुलिस ज्यादती और बिना सुरक्षा के मामले में उचित न्याय मिलने की उम्मीद है। विधानसभा में विधायक छन्नी साहू के मौजूदा हालात को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को निशानें पर लिया। छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर एक्ट्रोसिटी मामले में तीन दिन के भीतर अपराध दर्ज करने का मामला पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है।

विधायक का आरोप है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत पति को पुलिस ने कुछ नेताओं के इशारें पर फांसने का काम किया। एक्ट्रोसिटी अपराध दर्ज करने से पहले पुलिस ने विभागीय स्तर पर मामले की छानबीन भी नही की। इससे नाराज विधायक पिछले कई दिनों से बिना सुरक्षा इलाके का एक्टीवा में दौरा कर रही है। यहां बता दें कि खुज्जी विधायक श्रीमती साहू का विधानसभा का एक हिस्सा नक्सलग्रस्त है। सुरक्षा लौटाने के बाद से वह लगातार दो पहिया वाहन से दौरा कर रही है। विधानसभा सत्र में शामिल होने छन्नी साहू ने एक्टिवा से ही राजधानी का सफर तय किया। वहीं विस भवन में दाखिल होने के लिए वह एक्टिवा से ही पहुंची लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें प्रवेश द्वार में रोक दिया। बाद में विस अध्यक्ष की दखल से उन्हें अंदर जाने के अनुमति मिली।

सदन में छन्नी साहू की हालत को विपक्ष ने भी मुद्दा बनाया। विस में विपक्ष का साथ मिलते ही विधायक ने पूरे मामले में अपनी व्यथा सामने रखी। विस अध्यक्ष ने सरकार को तुंरत कार्रवाई के संबंध में दो दिन के भीतर जांच करने के निर्देश दिए। इस संबंध में विधायक पति चंदू साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि विस अध्यक्ष से न्याय की आस जगी है। उनका कहना है कि इलाके में रेत के अवैध कारोबार पर फौरन रोक लगनी चाहिए। बहरहाल पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा में सरकार को मामले को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ सकती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news