राजनांदगांव

संभागायुक्त कावरे पहुंचे बघेरा के गौठान मेला
11-Mar-2022 2:38 PM
संभागायुक्त कावरे पहुंचे बघेरा के गौठान मेला

स्टॉलों का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने बुधवार को ग्राम बघेरा के गौठान में आयोजित गौठान मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के लिए किए जा रहे आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। जिससे महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सकें। उन्होंने महिलाओं के आजीविका के लिए गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने कहा। इस दौरान गौठान मेला में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। संभागायुक्त कावरे ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते उनके कार्यों की सराहना की और समूह के स्टॉल से विभिन्न सामग्री का क्रय भी किया।

संभागायुक्त श्री कावरे ने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही जय मां अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। ग्राम बघेरा के गौठान में आयोजित गौठान मेला में राजस्व विभाग द्वारा जन चौपाल राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। संभागायुक्त श्री कावरे ने शिविर में राजस्व प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य मोहनीश धनकर, सरपंच हरीश देशमुख, अरूण वर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस, सीईओ जनपद पंचायत एसके ओझा, नायब तहसीलदार चितेश देवांगन, गौठान समिति के अध्यक्ष दकेश्वर देवांगन सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं, पंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news