राजनांदगांव

पुरानी पेंशन योजना अफसर-कर्मियों में उत्साह का माहौल
11-Mar-2022 2:45 PM
पुरानी पेंशन योजना अफसर-कर्मियों में उत्साह का माहौल

राजनांदगांव, 11 मार्च। जिला महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव सतीश ब्यौहरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल की घोषणा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को बेसब्री से इंतजार था। हमें पूर्ण विश्वास था कि मुख्यमंत्री राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाली के संबंध में सकारात्मक घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य शासन के शासकीय कर्मचारियों की पीड़ा को समझते और शासकीय सेवकों के उम्मीदों पर खरा उतरते वर्षो पुरानी मांग पेंशन योजना बहाली को स्वीकृति प्रदान करने का सुखद निर्णय लिया है। जो इस बजट घोषणा का मुख्य आकर्षण है। राज्य शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय, छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय सेवकों के हित में लिया गया। यह एक दूरदर्शी, कल्याणकारी एवं राहत भरा निर्णय है। इस निर्णय से प्रदेश के ऐसे शासकीय सेवकों को जो सितम्बर 2004 के बाद राज्य शासन के आधीन सेवाओं में पदस्थ हुए हैं, उन्हें एवं उनके आश्रित परिवारों को निश्चित तौर पर इस सुखद निर्णय का दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और शासकीय कर्मचारियों के सेवा निवृत्त होने के उपरान्त उनके जीवन स्तर में वृद्धि एवं आर्थिक सुदृढ़ता परिलक्षित होगी।

जिला संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव डॉ. केएल टांडेकर ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना मुख्यमंत्री ने अपने बजट सत्र में घोषणा करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिससे पूरे कर्मचारी जगत में पूरे हर्षोल्लास से उत्सव का माहौल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news