राजनांदगांव

सीएम ने नांदगांव जिले में नवीन कार्य के लिए साढ़े 88 करोड़ बजट में किया शामिल
11-Mar-2022 3:18 PM
सीएम ने नांदगांव जिले में नवीन कार्य के लिए साढ़े 88 करोड़ बजट में किया शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2022-23 के बजट में राजनांदगांव जिले में विभिन्न नवीन कार्यों के लिए 88 करोड़ 55 लाख रुपए बजट में शामिल किया है।
जिसके अंतर्गत राजनांदगांव-गुंडरदेही-अर्जुंदा मार्ग मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण किमी 6/8 से 16/10 कुल लंबाई 10.40 किमी के लिए 6 करोड़ रु., सोमनी से नवागांव तक पहुंच मार्ग लंबाई 3 किमी के लिए 3 करोड़ रु., मोहारा बायपास से बांकल मार्ग लंबाई 3.80 किमी  निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित  2 करोड़ 50 लाभ रु., डोंगरगांव बस्ती फोरलेन मार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य के लिए 3 करोड़ रु., सडक़ चिरचारी से जोब रोड का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लंबाई 13 किमी के लिए 7 करोड़ रु., खुज्जी-पागंरीकला-मरकाकसा मार्ग किमी  3/8 एवं 4/8 (ग्राम बेंदरकट्टा के पास) में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 60 लाख रु., खुज्जी-पागंरीकला-मरकाकसा मार्ग लम्बाई 1 से 5/8 = 4.75 किमी  में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ रु., तेंदूभाठा से जोम ओटेबंद तक सडक़ निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लंबाई 3.80 किमी  निर्माण के लिए 5 करोड़ 70 लाख रु., ग्राम बहराभाठा से मालाडबरी मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 2.50 किमी  निर्माण के लिए 2 करोड़ रु., आलीवारा से टेका हरदी मार्ग लंबाई 3 किमी  पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रु., लालबहादुर नगर से नारायणगढ़ पहुंच मार्ग लम्बाई 2.20 किमी  निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 80 लाख रु., मुख्य मार्ग से बेस कैम्प कन्हारगांव पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी  निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रु., पिनकापार से मातेकट्टा मार्ग किमी  1/10 में वृहद पुल सहित निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ रु., गेरूघाट से किडक़ाड़ीटोला तक सडक़ निर्माण कार्य लम्बाई 3 किमी  के लिए 2 करोड़ 50 लाख रु., झालाटोला से हैदलकोड़ो मुख्य मार्ग तक सडक़ निर्माण कार्य लंबाई 1 किमी  के लिए 1 करोड़ रु., परसबोड से बिहावबोड, जराही मार्ग लम्बाई 3.50 किमी  में नया डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ रु., तिलई से शिकारीटोला-बोईरडही-परेवाडीह मार्ग लंबाई 5 किमी  में नया डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ रु., ग्राम मलनी से डोंगिया तक पुल पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य लंबाई 4 किमी  के लिए 3 करोड़ रु., गाजमर्रा राजकट्टा हेलीपेड मार्ग लंबाई 6.85 किमी  निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ रु., गेरूघाट से आटरा तक सडक़ निर्माण कार्य लंबाई 3 किमी  के लिए 2 करोड़ 50 लाख रु., खैरागढ़-अकरजन मार्ग मोती नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 70 लाख रु., खैरागढ़ जालबांधा मार्ग के किमी  36/8 पर स्थित कुलही नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 75 लाख रु., टिकरापारा-खैरागढ़ एवं जालबांधा-खैरागढ़ ब्रिज के निर्माण  के लिए 4 करोड़ रु., राजनांदगांव-कवर्धा-पोंडी मार्ग किमी  20/6 पर विद्यमान गोपालपुर नाला पुल के स्थान पर नवीन पुल का निर्माण (एसएच-5) के लिए 3 करोड़ रु., जामरी से हरणसिंगी मार्ग पर जामरी नाला उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 50 लाख रु., कमकासुर-पुसेवाड़ा मार्ग पर स्थित दुलकी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए के नवीन कार्य बजट में शामिल किए गए है।

नवीन जिला मानपुर-मोहला-अम्बागढ़ चौकी के लिए नए कार्य -
मुख्यमंत्री बघेल ने वर्ष 2022-23 के बजट में नवीन जिला मानपुर-मोहला-चौकी में विभिन्न नवीन कार्यों के लिए 9 करोड़ रुपए बजट में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत खैरी से जाड़ेटोला मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ रु., भैंसबोड़ से कंदाड़ी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए एवं साल्हे से तोलुम मार्ग पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए के नवीन कार्य बजट में शामिल किए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news