राजनांदगांव

मोहगांव के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी
11-Mar-2022 3:20 PM
मोहगांव के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी

पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण

राजनांदगांव, 11 मार्च। छुईखदान के ग्राम मोहगांव के हाट बाजार में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शन लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी के माध्मय से योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।

फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे मोहगांव के ऋषि कुमार मोहले ने बताया कि वह ईट बनाने का कार्य करते हंै। फोटो प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा बहुत कुछ किया जा रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी की सराहना की। मोहगांव निवासी पूरन बघेल ने बताया कि उन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है। उन्हें डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी गई। शिक्षक एलबी कृष्ण कुमार वर्मा, सहायक शिक्षक विज्ञान विनोद कुमार, सहायक शिक्षक एलबी बल्लू सिंह कोठारी ने शासन की महतारी दुलार योजना की प्रशंसा की। मोहगांव के श्रमिक  छगन पटेल ने श्रमिक कार्ड से मिलने वाले शासकीय योजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहगांव के कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं छात्र-छात्राएं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news