रायगढ़

पुरानी पेंशन बहाली, फेडरेशन ने रैली निकाल मुख्यमंत्री का जताया आभार
11-Mar-2022 4:51 PM
पुरानी पेंशन बहाली, फेडरेशन ने रैली निकाल मुख्यमंत्री का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 9 मार्च को विधानसभा में पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की घोषणा की है। घोषणा का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी ने स्वागत किया। घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यालय में रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी गई, वहीं आज जिला फेडरेशन के आह्वान पर न्याय आभार रैली के लिए कर्मचारी मिनी स्टेडियम रायगढ़ में एकत्र हुए।

मिनी स्टेडियम में कर्मचारियों को फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्लाह महासचिव धर्मेंद्र बैस सचिव अनिल यादव सहसंयोजक रवि गुप्ता प्रवक्ता आशीष रंगारी प्रचार सचिव रूपलाल सिदार सह सचिव दाताराम नायक ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है और अपनी न्याय योजना की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 2004 से नियुक्त कर्मचारियों के साथ न्याय करते हुए पुरानी पेंशन बहाली योजना बहाल की गई है। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी परिवारों में खुशी का संचार हुआ है। इसके लिए हम  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं।

 हम इस सभा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान महंगाई भत्ता पर आकृष्ट करते हैं कि महंगाई भत्ता के मामले में हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है। हमें मात्र 17 फाीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारें 31 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है मुख्यमंत्री जी  पर भी संज्ञान ले और पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ न्याय करते हुए 31फीसदी महंगाई भत्ता की घोषणा करें।

इसी तरह गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण कर सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की भी घोषणा करें। रैली मिनी स्टेडियम से निकाली गई और रैली का समापन अंबेडकर चैक मैं हुआ। रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद, पुरानी पेंशन योजना जिंदाबाद, छत्तीसगढ़ शासन की न्याय योजना जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वही मुख्यमंत्री न्याय करो 31 फीसदी महंगाई भत्ता दो, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दो आदि नारे भी लगाए गए।

रैली में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के अध्यक्ष पीसी साहू छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री वेद प्रकाश अजगल्ले उसत पटेल विनोद पटेल सुशील चैरसिया आर जी राठौर सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। रैली में उपस्थित कर्मचारियों का आभार प्रदर्शन सचिव अनिल यादव द्वारा किया गया। यह जानकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा जारी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news