राजनांदगांव

दो साल बाद मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थी उठाएंगे मेले का लुत्फ
12-Mar-2022 12:53 PM
दो साल बाद मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थी उठाएंगे मेले का लुत्फ

कोरोना के चलते मेले पर लगा रोक हटा, दूसरी पाबंदियां भी खत्म

राजनांदगांव, 12 मार्च।  आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थी मेले का भी लुत्फ उठाएंगे। कोरोना महामारी के चलते 2 साल से मेले के आयोजन पर प्रतिबंध था। तीसरी लहर के बाद लगभग हालात सामान्य होते ही प्रशासन ने मेले पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। अब नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के श्रद्धालुओं को मेले के मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।

2 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मेले की शुरूआत करने की सहमति दी है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मां बम्लेश्वरी की कृपा से कोविड-19 संक्रमण के बाद इस वर्ष नवरात्र पर्व उत्साह से मनाया जाएगा। मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल तथा फायर ब्रिगेड वाहन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके लिए मॉकड्रील भी करें।

कलेक्टर ने मेले के दौरान दर्शनार्थियों एवं डोंगरगढ़ में रूकने वाले लोगों को शुद्ध एवं ताजा भोजन, नाश्ता आदि मिल सके इसके लिए उन्होंने एसडीएम डोंगरगढ़  एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों को बासी भोजन तथा नाश्ता नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने क्वालिटि इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास एवं डोंगरगढ़ मेें भी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने रोपवे के मेन्टेनेंस आदि की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में रोपवे में ओवर लोडिंग एवं किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पदयात्री मार्गों में पेयजल एवं शौचालय आदि की समुचित प्रबंध करें। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम करने करने कहा। पदयात्री मार्ग एवं डोंगरगढ़ मंदिर पसिर में प्रकाश आदि की व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पदयात्री मार्ग एवं मेला स्थल में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय अमले की तैनातगी तथा ग्लूकोज, ओआरएस आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास के दुकानों में शराब, गांजा आदि मादक पदार्थों की बिक्री बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news