राजनांदगांव

विकास को गति देने वाला बजट- हफीज
12-Mar-2022 5:49 PM
विकास को गति देने वाला बजट- हफीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान ने मुख्यमंत्री  द्वारा गत् दिनों प्र्रस्तुत बजट को किसान, आम जनता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों व हर वर्ग को ध्यान रखकर विकास को गति देने वाला बजट बताया। श्री खान ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के लगभग 3.50 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली करके उनके बुढ़ापें का सहारा बनाया है।  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रदेश में 32 स्वामी आत्मानन्द हिन्दी विद्यालय प्रारंभ करने की निर्णय लिया गया है।

बजट में सभी वर्गों का रखा ध्यान - यादव


कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा कि सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने कृषि के क्षेत्र में आर्थिक सहायता को बढ़ाते राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में आगामी वर्ष के लिए वार्षिक सहायता राशि 6000 को बढ़ाकर 7000 का प्रावधान किया है। स्कूल स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी को पक्की सडक़ से जोडऩे के लिए पहुंच मार्ग निर्माण हेतु मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत 150 करोड़ रुपए का प्रावधान कर संसाधन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया है।  सरकार ने राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों की पुरानी मांग पर विचार करते एनपीएस योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मान देने का कार्य किया है।

गरीब युवा को शुल्क की चिंता नहीं - अभिमन्यु


प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के चौथे बजट पर कहा कि सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की असली परिभाषा छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में दिखती है। युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा व्यापमं की परीक्षाओं का आवेदन शुल्क माफ किया है। जिससे अब किसी भी गरीब युवा को आवेदन शुल्क की चिंता नहीं होगी। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली मील का पत्थर है, जिसकी हर ओर सराहना है।

हर वर्ग को खुशहाल करने वाला बजट - आसिफ

शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर कहा कि यह बजट हर वर्ग को खुशहाल करने वाला बजट है। आकार के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर फोकस है। स्थानीय विकास योजनाओं के साथ युवाओं के सपनों को पंख लगाने की योजनाएं शामिल की गई हैं। इस बजट से पुरानी पेंशन योजना भी बहाल हो गई है।

बजट में कुछ नहीं मिला - जैनम

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिण मंडल संयोजक जैनम बैद ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे व्यापारी व मध्यमवर्ग के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कोई विजन नहीं दिखता। जैनम ने कहा कि सरकार बनने से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनंादगांव में बीएनसी मिल शुरू करने का वायदा किया था। बजट में सौतेलापन साफ  नजर आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news