राजनांदगांव

सांसद के प्रयास से निर्माण कार्यों की स्वीकृति
12-Mar-2022 5:53 PM
सांसद के प्रयास से निर्माण कार्यों की स्वीकृति

रूर्बन मिशन अंतर्गत होगा विकास कार्य

राजनांदगांव, 12 मार्च। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत चयनित विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त करने पर सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि रूर्बन मिशन मद के तहत विकास कार्यों की कार्ययोजना पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बनाकर भेजी गयी थी, किन्तु राशि के आभाव में प्रस्तावित कार्य स्वीकृत नहीं हो पाए थे। उक्त प्रस्तावित कार्यों के विषय पर अधिकारियों द्वारा दिशा समिति कि बैठक में सांसद को अवगत कराया गया था, जिस उच्च कार्यालयों से पत्राचार के माध्यम से अब स्वीकृति प्राप्त हुई है।  सांसद ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय द्वारा संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन मद के अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पटपर में व्यवसायिक परिसर निर्माण राशि 8.20 लाख, ग्राम नागतराई के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में अहाता निर्माण राशि 2.50 लाख, ग्राम पंचायत खल्लारी के आश्रित ग्राम मेरेगांव के प्राथमिक शाला भवन का जीर्णोधार राशि 4.50 लाख और ग्राम मुरमुंदा में बाजार चौक में  सीसी सडक़ निर्माण राशि 3 लाख के कार्य स्वीकृत हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news