राजनांदगांव

पेड़ों की कटाई पर विरोध शुरू
12-Mar-2022 6:05 PM
पेड़ों की कटाई पर विरोध शुरू

गंडई, 12 मार्च। ग्राम पंचायत ठंडार में बबूल के पेड़ों की कटाई पंचायत प्रतिनिधियों की बिना जानकारी  होने पर कुछ पंचों और उपसरपंच ने इसका विरोध शुरू कर पेड़ कटाई को रूकवा दिया है।
आरोप है कि ग्राम पंचायत ठंडार स्थित गौठान के हरे-भरे बबूल पेड़ों की कटाई सरपंच द्वारा करवाया जा रहा है। इसकी भनक जब ग्राम के उपसरपंच दीनबन्धु जंघेल, पंच दुर्गेश जंघेल, तोरन जंघेल पंच प्रतिनिधि को जानकारी मिली तो उनके द्वारा मना किया गया और पेड़ कटाई का विरोध करते कहा कि पेड़ कटाई पर शिकायत हुई है, स्टे लगा हुआ है।

 इधर, सरपंच प्रभुराम वर्मा ने बताया कि स्टे हट गया है, इसलिए पेड़ कटाई करवाया जा रहा है। शिकायत से पहले पंचायत प्रस्ताव हुआ था। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर महिला समूह के लिए सोशल बाड़ी प्रस्तावित है। उनके द्वारा साग-सब्जी भी लगाया गया था, परन्तु बबूल की छांव की वजह से साग-सब्जी नहीं हो पा रहा था और उनके द्वारा पेड़ कटवाने के लिए पंचायत में आवेदन किया गया था। इस कारण भी पेड़ों की कटाई करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त पेड़ों की कटाई करवाकर पेड़ों को कुम्हारी में बेचा जा रहा है। पूर्व में पंचायत द्वारा पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव किया गया था।

जिसके बाद शिकायत हुई थी और तहसीलदार ने स्टे लगाया था, वहीं बीते दिनों स्टे हटवा लिया गया था, परन्तु सरपंच द्वारा मामले पर पुन: पंचायत प्रस्ताव लिया जाना था, जो नहीं लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news