रायगढ़

आईएमए की स्टेट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा रायगढ़
12-Mar-2022 6:23 PM
आईएमए की स्टेट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मार्च। 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्टेट कॉन्फ्रेंस कल से रायगढ़ में होने जा रही है। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगभग चार सौ आईएमए के सदस्य डॉक्टर्स शामिल होंगे साथ ही देश के अन्य राज्यो से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे इसलिये आईएमए की स्टेट कॉन्फ्रेंस की मायनों में समूचे छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ के चिकित्सा जगत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा विज्ञान में नई तकनीक के जरिये क्या कुछ नया हो रहा है इन तमाम जानकारियों के साथ एक्सपर्ट डॉक्टर्स के लेक्चर होंगे साथ ही सरकार से भी अधिवेशन के माध्यम से आग्रह किया जायेगा कि पचास बिस्तर के अस्पतालों को नर्सिंग होम एक्ट के दायरे से बाहर रखा जाये।

रायगढ़ के चिकित्सा जगत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट रायगढ़ से हैं और आने वाले 12 मार्च से आईएमए की स्टेट कॉन्फ्रेंस के आयोजन की मेजबानी भी रायगढ़ जिले को ही मिली है। स्टेट प्रेसिडेंट डॉ घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि एक्सपर्ट डॉक्टर्स इस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
जिनसे स्थानीय चिकित्सक भी अपडेट होंगे और इसका फायदा रायगढ़ की जनता को मिलेगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news