राजनांदगांव

महिलाओं के बिना समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है-अनिल
12-Mar-2022 7:00 PM
महिलाओं के बिना समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है-अनिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 मार्च।
मातृ शक्ति हर युग में वंदनीय रही है। पुरूष प्रधान समाज ने हर युग में महिलाओं को पीछे धकेलने का प्रयास किया, लेकिन मातृ शक्ति ने हर काल में अपनी श्रेष्ठता साबित करते समाज में अपना लोहा मनवाया है। आधुनिक काल में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी योग्यता के बल पर यह साबित किया है कि वे पुरूषों से किसी मामले में कम व कमजोर नहीं है। उपरोक्त बातें महिला दिवस पर आयोजित मातृ शक्तियों के सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कही।

ब्लॉक मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहीद भगत सिंह वार्ड में मातृ शक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी जुरेशिया, अध्यक्षता जनपद पंचायत सभापति शेषवरी धुर्वे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद बिसन देवांगन, सविता मानिकपुरी, शीतन भुआर्य, रजिया बेगम शामिल थे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया व जनपद सभापति शेषवरी धुर्वे ने छग सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान तारा पटेल, चंपा साहू, जीनत कुरैशाी ने अपने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन तारा पटेल व आभार ज्ञापन पार्षद बिसन देवांगन ने किया। इस अवसर पर मनीष बंसोड, शंकर निषाद, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, रजिया बेगम, प्रमोद ठलाल, गोलू खान, अफसान खान, लोकदीप बोरकर, आकाश कसार, एम. मानिकपुरी, महेश निषाद, भोजराम कौशिक, ओकार बारसागढ, नीरा यादव, उर्मिला पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news