राजनांदगांव

कम मजदूरी से ग्रामीणों में बढ़ी नाराजगी
12-Mar-2022 7:01 PM
कम मजदूरी से ग्रामीणों में बढ़ी नाराजगी

दोषियों पर कार्रवाई की मांग की तैयारी में ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 मार्च।
ग्राम पंचायत हनईबन में तालाब गहरीकरण में मजदूरी करने वाले मजदूरों को कम मजदूरी दिए जाने को लेकर मजदूरों में नाराजगी सामने आ रही है। अब ग्रामीण इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारी से करने की तैयारी में है। ग्रामीणों का कहना है कि सही जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार हनईबन के टारबांध तालाब में गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें 100 रुपए के दर से भुगतान किया जा रहा है। वहीं रोजगार सहायिका का कहना है कि मूल्यांकन के आधार पर पैसा दिया जाता है। इधर ग्रामीण इस पूरे मामले की शिकायत उच्च जनपद अधिकारी से करने की तैयारी में है। ग्रामीणों का कहना है कि सही जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि जब से रोजगार गारंटी योजना का काम चल रहा है, तब से न कोई अधिकारी सुध लेने आते है और न ही कोई जनप्रतिनिधि। इस कारण खुलआम इस योजना का बंदरबांट और ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है।

इधर गांव के ही उत्तम साहू, हेमबाई साहू, लता साहू, अंजली साहू, टेकराम साहू ने बताया कि दो-दो बैंक में खाता होने के बावजूद रोजगार सहायिका हम लोगों को काम नहीं दे रही है। उनका कहना है कि जाबकार्ड में तुम पांच लोगों का नाम कट चुका है। नाम जुड़वाने जनपद छुईखदान जाओ। जबकी हम लोगों ने फिर से साहयिका के पास राशन कार्ड, जाबकार्ड, आधार कार्ड जमा कर दिए हैं। इसके अलावा कीर्ति यादव, अंजली साहू, जोहन यादव, भोलाराम साहू सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमने पिछले वर्ष गोदी खनन किया था। जिसका पैसा आज तक हमें नहीं मिला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news