राजनांदगांव

एसपी ने लौटाया गुम 150 मोबाइल
13-Mar-2022 1:24 PM
एसपी ने लौटाया गुम 150 मोबाइल

मोबाइलधारकों में खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च।
एसपी संतोष सिंह ने 150 गुम मोबाइल को मोबाइलधारकों को  लौटाया है। उक्त मोबाइल की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइलधारकों को मोबाइल मिलने से उसमें खुशी की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में पूर्व में चोरी, लूट, डकैती आदि आपराधिक मामलों में ही मोबाइल खोजा जाता था। एसपी संतोष सिंह द्वारा गुम मोबाइल खोजकर मोबाइल धारकों को लौटाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव नोडल अधिकारी सायबर सेल के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे के नेतृत्व में सायबर सेल की पूरी टीम प्र. आर. अनित शुक्ला, आरक्षक हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, अवधकिशोर साहू, मनोज खूंटे, ओमराज साहू, अमित सोनी, दुर्गेश भुआर्य एवं म. आरक्षक पार्वती कंवर द्वारा राजनांदगांव जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों व प्रदेशों आदि जगहों से कुल 150 गुम मोबाइल खोजकर दुर्ग रेंज में सर्वाधिक गुम मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की।

हो सकता है गलत इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को एसपी संतोष सिंह ने मोबाइलधारकों को उनके गुम मोबाइल का वितरण किया। एसपी ने कहा कि आज के समय में मोबाइल मात्र संचार का साधन नहीं है। मोबाइल में लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक एकाउंट, फोटो, वीडियो, बिजनेस के साफ्टेवयर आदि कीमती डाटा संकलित कर रखे हुए रहते हैं। मोबाइल दूसरे के हाथों में आने पर उससे वे उनका गलत इस्तेमाल भी कर  सकते हैं और किसी अपराध में भी मोबाइल व सिम का उपयोग कर सकते हैं।

तत्काल बंद करवाएं सिम
उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल सिम बंद करवाएं। मोबाइल में सेफ्टी फिचर्स होते हैं, जिसे चालू रखे, फाईड माई डिवाइस जैसे साफ्टवेयर डाउनलोड कर रखें। जिससे मोबाइल गुमने पर तत्काल स्वत: ढंूढ सकें। अपने मोबाइल में पासवर्ड डालकर रखें, अपना मोबाइल किसी अंजान व्यक्ति को उपयोग करने न दें, बिना पढ़े किसी एप को डाउनलोड न करें, अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को टच न करें। सोशल मीडिया साईट पर अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को एग्री न करें और अपना फोटो, वीडियो व डाटा शेयर न करें। सायबर ठगों से बचे, जानकार बने, सावधान रहें। गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जब एसपी सिंह द्वारा 150 गुम मोबाइल लौटाया गया, तब मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। गुम मोबाईल मिलने पर मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओपी पाल एवं एसपी संतोष सिंह द्वारा गुम मोबाइल ढूंढवाकर वापस दिलाने के अभियान की सराहना करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (नोडल अधिकारी सायबर सेल) संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर,  सायबर सेल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news