राजनांदगांव

यूरिया के लिए गोबर खाद लेने का दबाव अनुचित - अभिषेक
13-Mar-2022 3:29 PM
यूरिया के लिए गोबर खाद लेने का दबाव अनुचित - अभिषेक

राजनांदगांव, 13 मार्च। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह  गत् दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। सुरगी में आयोजित भागवत कथा में  श्री सिंह ने कहा कि 15 वर्ष तक जो विकास के ऐतिहासिक प्रतिमान भाजपा की डॉ. रमन सरकार ने किए हैं,वह अपने आप में एक मिसाल है, परन्तु लगातार मीठा खाते-खाते जनता जनार्दन ने भाजपा सरकार को दो बार का बोनस न देने पर सत्ता परिवर्तन किया और अब उन्हें गलती का एहसास हो रहा है, क्योंकि वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है।
 श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में आपका आशीर्वाद मिलेगा तो वे सेवा हेतु तत्पर रहेंगे। ग्राम भर्रेगांव के किसानों ने अभिषेक को बताया कि सरकार की यूरिया नीति से वे परेशान हैं।

जिसके तहत 3 बोरी गोबर खाद लेने पर एक बोरी यूरिया दी जाती है। श्री सिंह ने सरकार के इस दबाव को अनुचित बताते कहा कि इस नीति से 1 बोरी यूरिया 1300 रुपए पड़ रही है और बेवजह किसानों पर बोझ डाला जा रहा है। तत्पश्चात श्री सिंह भाजपा कार्यकर्ता आनंद साहू के घर श्रद्धांजलि बैठक के लिए पहुंचे। वहीं कोटराठााठा में स्व. डॉ. भागवत साहू के घर भी पहुंचे। इसके बाद अभिषेक सिंह पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय का दौरा किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news