राजनांदगांव

एसपी ने बाइक से किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा
13-Mar-2022 3:37 PM
एसपी ने बाइक से किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा

नक्सल अभियान पर ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च।
एसपी संतोष सिंह ने गत् दिनों घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम संबलपुर, बुकमरका, सुडियाल परदोनी समेत अन्य ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसपी ने मानपुर थाना में नक्सल अभियान को लेकर बैठक ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह गत् 9 मार्च को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम संबलपुर, बुकमरका, सुडियाल परदोनी जैसे दुर्गम इलाकों का भ्रमण मोटर साइकिल से किया। साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मानपुर थाना में नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थानों से समन्वय स्थापित कर आपरेशन चलाने दिशा-निर्देश दिए।

एसपी श्री सिंह ने अपराधों की रोकथाम एवं नक्सलियों से डटकर मुकाबला करने के लिए जवानों को टेक्टीकल ब्रीफ कर उनका मनोबल बढ़ाने कहा। बैठक में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी हरीश पाटिल, डीएसपी ऑपरेशन ताजेश्वर दीवान, डीएसपी ऑपरेशन अजीत ओगरे, डीएसपी डीआरजी हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी मानपुर लक्ष्मण केवट और अनुविभाग के अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news