बालोद

एसपी ने यातायात कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
13-Mar-2022 4:33 PM
एसपी ने यातायात कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

टीम सहित उतरे शहर की सडक़ों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 मार्च। 
जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर अचानक यातायात कार्यालय पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया पुलिसकर्मियों से चर्चा की, उसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर में सडक़ों पर उतर गया और मौके पर ही कई गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात दुरुस्त करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और आज हम इसी के तहत सडक़ में उतरे हैं और यह अभियान लगातार पूरे जिले में चलाया जाएगा।

आधुनिक संसाधनों की दरकार
पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कई सारी कमियां मिली। उन्होंने कहा कि यहां पर आधुनिक संसाधनों की आवश्यकता है, ताकि यातायात को दुरुस्त बनाया जा सके उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पूरे जिले में यातायात के नए संसाधन उपलब्ध कराएंगे ताकि सुगम यातायात व्यवस्था पूरे जिले में जिला मुख्यालय में सहित अन्य शहरों में व्यवस्थित किया जा सके।
इस दौरान डीएसपी राजेश बागड़ी, डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, इंस्पेक्टर पदमा जगत सहित अन्य पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news