राजनांदगांव

स्टेडियम में अंधेरा, खेलप्रेमियों को हो रही दिक्कतें, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
13-Mar-2022 6:49 PM
 स्टेडियम में अंधेरा, खेलप्रेमियों को हो रही दिक्कतें, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ यूथ फॉर वेलफेयर एसोसिएशन ने गत् दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दिग्विजय स्टेडियम की हालत को लेकर अवगत कराया। एसोसिएशन के प्रमुख रमेश गंगवानी ने बताया कि करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम में संध्या होते ही प्ले ग्राउंड परिसर के समीप अंधेरा हो जाता है। जिसके चलते वहां नशा करने वालों का जमावड़ा बन जाता है। स्टेडियम के भीतर शराब की बोतलें एवं नशे के सामान पड़े रहते हैं। जिससे स्टेडियम में खेलप्रेमियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 रमेश ने प्रशासन से मांग की है कि दिग्विजय स्टेडियम की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। साथ ही अंधेरा होने के चलते स्टेडियम के भीतर जो नशे का अड्डा बन गया है इस पर तत्काल कार्रवाई कर जनता को राहत दिलवाए। इस अवसर पर प्रदीप झा, कमल हसन साहू, विकास साहू, गौरव पंजवानी, वेद प्रकाश, राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news