राजनांदगांव

खैरागढ़ उपचुनाव : सार्वजनिक आयोजनों पर रोक
14-Mar-2022 12:12 PM
खैरागढ़ उपचुनाव : सार्वजनिक आयोजनों पर रोक

बिना अनुमति कार्यक्रमों पर पाबंदी, शस्त्र जमा करने की कार्रवाई शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के आचार संहिता लागू होने के पश्चात एसपी संतोष सिंह ने रविवार को राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा राजनांदगांव, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव एवं जिले के समस्त थाना,  चौकी, कैम्प प्रभारियों की आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बैठक ली।

बैठक में एसपी श्री सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र. 73 खैरागढ़ में उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही खैरागढ़ विस एवं संपूर्ण राजनांदगांव जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील कर दी गई है। इस दौरान पुलिस के कर्तव्य क्या हैं, विधानसभा चुनाव से पूर्व कानून व्यवस्था व सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु तैयारियों के बारे में समझाईश दिया गया।

एसपी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले बल के रूकने एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, पोलिंग बूथों को चेक करने, किसी भी प्रकार की खामी हो तो उसकी पूर्ति करने, प्रत्येक कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने निर्देशित किया गया। आगामी उपचुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थों की धरपकड़ को और तेज करने एवं माफिया व कोचियों पर लगातार कार्रवाई करने, गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ तेज करने, वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व लगातार प्रतिबंधक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसपी ने बैठक में थानों में अग्नेह शस्त्रों को जमा करवाने की प्रकिया प्रारंभ करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो त्वरित निराकरण करने समझाईश दिया गया। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन बिना अनुमति के न हो, अनुमति प्राप्त करने के पश्चात की इसकी इजाजत होगी। इसी अवधि में होली, सब-ए-बारात, नवरात्रि आदि बड़े त्यौहार भी हैं, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र. 73 में उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news