राजनांदगांव

देखें VIDEO'S : होली से पहले वेतन के लिए सफाईकर्मी उतरे हड़ताल पर
14-Mar-2022 12:24 PM
 देखें VIDEO'S : होली से पहले वेतन के लिए सफाईकर्मी उतरे हड़ताल पर

 निगम आयुक्त का दावा एक-दो दिन में होगा तनख्वाह का भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
होली पर्व से पहले नगर निगम में कार्यरत सैकड़ों सफाईकर्मियों ने सोमवार को एकाएक आंदोलन का रूख अख्तियार करते निगम परिसर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। निगम कर्मियों का आरोप है कि तय समय पर मेहनताना नहीं मिलने से परिवारों की हालत खस्ता है। बढ़ती महंगाई के बीच उधार में राशन खरीदी करने के लिए दुकानदारों से कर्मियों को गिडगिड़ाना पड़ रहा है। पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने से नाराज सफाई कर्मचारियों का कहना है कि निगम प्रशासन काम के एवज में निधारित समय पर तनख्वाह देने में हमेशा लेटलतीफी करता है। निगम अफसरों को सफाई कर्मियों की चिंता नहीं है। जबकि शहर की गंदगी हटाने से लेकर हर तरह के काम को ईमानदारी से अंजाम दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी और फरवरी  महीने का तनख्वाह अब तक सफाईकर्मियों के खाते में जमा नहंी किया गया है। जिसके चलते घर-परिवार चलाना दूभर हो गया है। इसी बात से नाराज होकर निगम परिसर के मुख्य द्वार के सामने सफाईकर्मियों ने आंदोलन करते नारेबाजी की। एक सफाईकर्मी फग्गूबाई डोंगरे ने वेतन भुगतान को लेकर एक निश्चित तारीख तय करने की मांग करते कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सफाईकर्मियों की बदौलत शहर की सुंदरता बढ़ती है, लेकिन उन्हीं को तनख्वाह के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष गोलू नायक ने कहा कि बिना वेतन मिले आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को तय समय पर भुगतान करने की व्यवस्था करनी चाहिए। उधर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अगले एक-दो दिन के अंदर सभी के खाते में वेतन जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह का भुगतान कर दिया गया है। अब जनवरी और फरवरी माह का ही वेतन जारी करना है। इधर सफाईकर्मियों का आरोप है कि मार्च का महीना मिलाकर तीन माह से तनख्वाह के लाले पड़े हैं। इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।


 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news