राजनांदगांव

सम्पत्ति विरूपण के तहत एक दिन में 130 बोर्ड हटाए
14-Mar-2022 3:19 PM
सम्पत्ति विरूपण के तहत एक दिन में 130 बोर्ड हटाए

निगम आयुक्त ने किया टीम का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र. 73 खैरागढ़ में उपनिर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। निर्वाचन घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ उप चुनाव के संबंध में आदर्श आचार सहिता एवं चुनाव कार्यक्रम जारी किया।

जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशानुसार खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के लिए आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन किया। गठन उपरांत समिति के सदस्य रात से राजनेतिक दलों के छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी स्वयं शहर भ्रमण कर बोर्ड हटवाए। जिसके तहत एक दिन में 130 छोटे-बडे बोडऱ् हटाए गए।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के लिए निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण रोकथाम के लिए सहायक अभियंता

दीपक अग्रवाल को नोडल अधिकारी तथा उप अभियंता दिलीप मरकाम व अशोक देवांगन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, प्र.पटवारी, सफाई दरौगा, समयपाल को सहयोगी का दायित्व सौंपा गया है।
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि गठित टीम पहले दिन जीई रोड, पार्रीनाला रोड, गायत्री मंदिर चौक, रेल्वे स्टैशन रोड, महावीर चौक, गुरूनानक चौक, नया बस स्टैंड स्टेडियम चौक, तुलसीपुर ममता नगर, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक से छोटे-बड़े बोर्ड, फ्लैक्स के 130 बोर्ड हटाया। इसके आलावा झंडी भी निकाली गयी। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news