राजनांदगांव

50 वर्षों बाद पूरी हुई आतरगांव एनीकट निर्माण की मांग
14-Mar-2022 3:30 PM
50 वर्षों बाद पूरी हुई आतरगांव एनीकट निर्माण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 मार्च ।
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के अंतर्गत आतरगांव में शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी ने आतरगांव के डांगोरा नदी में डेढ़ करोड़ की लागत से एनीकट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। पचास वर्ष पुरानी मांग पूरी होने पर आतरगांव के किसीनों व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।  ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

आतरगांव में शनिवार को विधायक श्री मंडावी के मुख्य आतिथ्य में डांगोरा नदी में प्रस्तावित एक करोड़ 37 लाख के एनीकट निर्माण का भूमिपूजन किया। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, डेरहाराम मेश्राम, विनोद डेहरिया एवं पंचायत पदाधिकारी शामिल हुए।

विधायक एवं अतिथियों ने नदी तट पर एनीकट निर्माण के लिए आधारशिला रखी। समारोह में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को प्रसतावित एनीकट निर्माण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सौरभ मिलींद, हरदीप छाबडा, मुन्ना परिहार, तिलकराम, झुमुकलाल मेश्राम, अरूण कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सीसी रोड व अहाता निर्माण की दी मंजूरी
आतरगांव पहुंचे विधायक श्री मंडावी के समक्ष ग्रामीणों ने विकास कार्य के लिए राशि देने की मांग की। ग्रामीणों व पंचायत पदाधिकारियों की मांग पर विधायक ने यहां अनुसूचित जाति वार्ड में सीसी रोड व बुद्ध विहार में आहता निर्माण के लिए राशि मंजूरी देने की बात कही। विधायक ने इस दौरान लोगों से छग शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news