राजनांदगांव

ढाई हजार बकायेदारों की काटी बिजली
14-Mar-2022 3:54 PM
ढाई हजार बकायेदारों की काटी बिजली

चार हजार से वसूले ढाई करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा राजनांदगांव जिले में बकाया राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
इस परिपे्रक्ष्य में  जिले के स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों द्वारा राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ संभाग के अंतर्गत सभी वितरण केन्द्रों में बकाया वसूली अभियान चलाकर 4083 बकायादार उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 49 लाख 47 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई। साथ ही बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 2458 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किया गया।

राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता एसके  खरे ने बताया कि राजनांदगांव जिले के अंतर्गत राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ संभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते राजनांदगांव संभाग के 432 उपभोक्ताओं पर 88 लाख 51 हजार रुपए, डोंगरगांव संभाग के 309 उपभोक्ताओं पर 29 लाख 38 हजार रुपए, डोंगरगढ़ के 168 उपभोक्ताओं पर 4 लाख 77 हजार रुपए तथा खैरागढ़ संभाग 1549 उपभोक्ताओं पर 88 लाख 15 हजार रुपए के बकाया राशि के भुगतान नहीं कि जाने पर कुल 2458 विद्युत कनेक्षन काट दिए गए हैं। 4083 बकायेदार उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 49 लाख 47 हजार रुपए की बकाया राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया।

ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करें, ताकि विद्युत कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news