राजनांदगांव

महिला पटवारी के घर सेंध लगाने वाला गिरोह बालाघाट में पकड़ाया
15-Mar-2022 1:28 PM
महिला पटवारी के घर सेंध लगाने वाला गिरोह बालाघाट में पकड़ाया

लक्जरी कार से ममता नगर में की थी चोरी

राजनांदगांव, 15 मार्च। कोतवाली पुलिस ने शहर के रिहायशी क्षेत्र ममता नगर स्थित एक महिला पटवारी के घर सेंध लगाकर लाखों रुपए के सामान पार करने वाले गिरोह को बालाघाट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकरीबन पखवाड़ेभर के भीतर बालाघाट में छानबीन के बाद गिरोह को धरदबोचा। वारदात में शामिल चोरों से 33 तोला सोना और 700 ग्राम चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।

एसपी संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि 28 फरवरी और एक मार्च की दरम्यानी रात को ममता नगर की महिला पटवारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। महिला उस दौरान जरूरी काम से मानपुर गई थी। एक मार्च को लौटने पर चोरी होने की जानकारी मिली। इस घटना के बाद पुलिस चोरों के लोकेशन के आधार पर बालाघाट पहुंची।  

पुलिस ने इस दौरान सीसीटीवी से एक संदिग्ध युवक की पतासाजी की। जिसमें बालाघाट में उक्त युवक के चोरी के ढ़ेरों मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने विकास सोनी को धरदबोचा और उसके निशानदेही पर इस्माईल खान, साजिद खान और अनुराग मिश्रा को भी पकड़ा। सभी ने पुलिस के सामने चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के जेवरात भी बरामद किए।

मिली जानकारी के मुताबिक चोरी का मास्टर माईंड विकास सोनी है। उसका गोंदिया और भंडारा जिले में भी आपराधिक रिकार्ड है। बालाघाट में भी कई चोरी में उसकी संलिप्तता रही है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार को भी बरामद किया है।  पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाते चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है।

जमीन में गड़ाए थे जेवरात
ममता नगर से उड़ाए सोने-चांदी के जेवरातों को चोरों ने जमीन में गड़ाकर रखा था। उनका इरादा कुछ दिनों बाद सामानों को बाजार में खपना था। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। गड्ढे में छुपाकर रखे जेवरात महिला पटवारी के द्वारा बताए गए सामान से बकायदा मेल खाते थे। पुलिस ने इसी आधार पर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात कर बालाघाट लौट गए थे। आरोपियों को चोरी की घटना के शांत होने का इंतजार था। सोने-चांदी के जेवरात को बाजार में बेचकर हिस्सा बांटने की तैयारी में थे। पुलिस ने सीसीटीवी को आधार बनाकर आरोपियों के गिरेबान पर हाथ डाला। कोतवाली पुलिस ने महिला पटवारी के सामानों को सुरक्षित लौटाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news